facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Israel-hamas War: विदेश मंत्री जयशंकर ने ओमान के अपने समकक्ष अलबुसैदी से बात की

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमास-शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

Last Updated- October 27, 2023 | 7:15 PM IST
India's Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओमान के अपने समकक्ष बद्र अलबुसैदी से शुक्रवार को बात की और सात अक्टूबर को हमास उग्रवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए अप्रत्याशित हमलों के बाद पश्चिम एशिया में पैदा संकट पर चर्चा की। अलबुसैदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने गाजा में तत्काल संघर्षविराम की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इसे ‘‘अच्छी’’ बातचीत बताया।

जयशंकर ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओमानी विदेश मंत्री अलबुसैदी के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और पश्चिम एशिया में संकट पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

अलबुसैदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गाजा में तत्काल संघर्ष विराम और जरूरी मानवीय सहायता पहुंचाए जाने की महत्ती आवश्यकता पर जोर दिया। अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना सभी का दायित्व है, ताकि हजारों आम नागरिकों की जान बचाई जा सके। अब युद्ध बंद करो।’’

बड़ी संख्या में अरब देश हमास और इजराइल के बीच संघर्ष विराम की वकालत कर रहे हैं। इससे पहले, जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की थी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमास-शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में अप्रत्याशित हमला किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने कई विनाशकारी हवाई हमले किए।

इजराइल के जवाबी हवाई हमलों के मद्देनजर गाजा में आम नागरिकों की स्थिति को लेकर वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं। भारत ने 22 अक्टूबर को फलस्तीन के लोगों के लिए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों सहित 38 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी थी।

First Published - October 27, 2023 | 7:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट