Asia Top 15 Polluted Cities: मध्य और दक्षिण एशिया में वर्ष 2022 के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 12 भारत में हैं और भिवाड़ी देश का सबसे प्रदूषित शहर है। एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया।
स्विस संस्था आईक्यूएयर (IQAir) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में भारत में PM 2.5 का वार्षिक औसत स्तर 53.3 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर था, जो 2021 के औसत स्तर 58.1 से थोड़ा कम है। पिछले साल मध्य और दक्षिण एशिया के 15 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 12 शहर भारत में हैं और भिवाड़ी देश का सबसे प्रदूषित शहर है जहां PM 2.5 का वार्षिक स्तर 92.7 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर था।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस रिपोर्ट में शामिल भारत के करीब 60 फीसदी शहरों में PM 2.5 का वार्षिक स्तर कम से कम सात बार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशानिर्देश से अधिक रहा। भारतीय शहरों में PM 2.5 में परिवहन क्षेत्र का योगदान 20 से 35 फीसदी तक है। रिपोर्ट के अनुसार पराली जलाना भी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यह कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है।