facebookmetapixel
बिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लें

विदेश मंत्री जयशंकर ने की अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन और कॉमर्स मंत्री रैमंडो से मुलाकात

जयशंकर ने एक दिन पहले अमेरिका के NSA जेक सुलिवन, व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी

Last Updated- September 30, 2023 | 12:28 PM IST
Jaishankar meets US Defence Secretary Austin and Commerce Secretary Raimondo; discusses bilateral, regional and global issues
PTI

विदेश मंत्री S Jaishankar ने अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की और रक्षा सामग्री के सह-उत्पादन समेत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर उनसे सार्थक चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ।

जयशंकर ने अमेरिका की वाणिज्य मंत्री (commerce secretary) जीना रैमंडो से भी मुलाकात की। पेंटागन (अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय) में शुक्रवार को ऑस्टिन से मुलाकात के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर सार्थक चर्चा की। वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’

ऑस्टिन ने कहा, ‘मुझे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका-भारत के बीच सहयोग पर चर्चा करने के लिए आज पेंटागन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की मेजबानी करके खुशी हुई।’

पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं ने पूर्वी एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम समेत सुरक्षा के कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा, ‘ऑस्टिन और जयशंकर ने रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने और रक्षा सामग्री के सह-उत्पादन, परिचालन सहयोग बढ़ाने के लिए सुव्यवस्थित लॉजिस्टिक प्रक्रियाओं समेत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।’

जयशंकर ने वाणिज्य मंत्री से मुलाकात में इस साल तकनीकी भागीदारी और आर्थिक साझेदारी में अहम प्रगति की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘सहयोग की गति बढ़ाने पर सहमति जताई।’ जयशंकर ने एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन, व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी। उनका शनिवार को इंडिया हाउस में भारतीय मूल के प्रतिष्ठित अमेरिकी नागरिकों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम है।

First Published - September 30, 2023 | 12:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट