facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Crude Oil: रूस से तेल आयात में गिरावट, छूट के बावजूद कम हुआ आयात

रूस के जहाज के बेड़ों पर प्रतिबंध है, वहीं भारत जी7 देशों की तर्ज पर टैंकरों से ढुलाई बढ़ा रहा है।

Last Updated- March 13, 2024 | 10:18 PM IST
Russian oil- रूसी तेल

रूस के कच्चे तेल पर मिल रही छूट के बावजूद आयात में कमी आ रही है। यह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद के निचले स्तर पर पहुंच गई है। रिफाइनरी के अधिकारियों ने कहा कि कुछ ग्रेड के तेल के आयात पर बढ़ते प्रतिबंधों और चुनौतियों के बावजूद अगले कुछ महीनों या कम से कम जुलाई तक तेल आयात का मौजूदा स्तर बना रहेगा।

प्रमुख रिफाइनरी के अधिकारी ने कहा, ‘रूस के कच्चे तेल की मांग है। अगर कुछ बड़ी घटना नहीं होती है तो अब शिपमेंट कम होने की संभावना नहीं है। बातचीत चल रही है और खरीद जारी रहेगी।’ अन्य अधिकारी ने भी इसे दोहराते हुए कहा कि करीब सभी रिफाइनरियों ने अगले कुछ महीने रूस से कच्चा तेल लेने की योजना बनाई है।

रूस के जहाज के बेड़ों पर प्रतिबंध है, वहीं भारत जी7 देशों की तर्ज पर टैंकरों से ढुलाई बढ़ा रहा है। एसऐंडपी ग्लोबल के मुताबिक पिछले एक महीने में जी7 देशों की कंपनियों ने रूस के कुल कच्चे तेल के निर्यात में से 33 प्रतिशत या 11 लाख बैरल रोजाना से थोड़ा अधिक तेल मंगाया है।

First Published - March 13, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट