facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

Crude Oil: रूस से तेल आयात में गिरावट, छूट के बावजूद कम हुआ आयात

रूस के जहाज के बेड़ों पर प्रतिबंध है, वहीं भारत जी7 देशों की तर्ज पर टैंकरों से ढुलाई बढ़ा रहा है।

Last Updated- March 13, 2024 | 10:18 PM IST
india Russia oil Import

रूस के कच्चे तेल पर मिल रही छूट के बावजूद आयात में कमी आ रही है। यह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद के निचले स्तर पर पहुंच गई है। रिफाइनरी के अधिकारियों ने कहा कि कुछ ग्रेड के तेल के आयात पर बढ़ते प्रतिबंधों और चुनौतियों के बावजूद अगले कुछ महीनों या कम से कम जुलाई तक तेल आयात का मौजूदा स्तर बना रहेगा।

प्रमुख रिफाइनरी के अधिकारी ने कहा, ‘रूस के कच्चे तेल की मांग है। अगर कुछ बड़ी घटना नहीं होती है तो अब शिपमेंट कम होने की संभावना नहीं है। बातचीत चल रही है और खरीद जारी रहेगी।’ अन्य अधिकारी ने भी इसे दोहराते हुए कहा कि करीब सभी रिफाइनरियों ने अगले कुछ महीने रूस से कच्चा तेल लेने की योजना बनाई है।

रूस के जहाज के बेड़ों पर प्रतिबंध है, वहीं भारत जी7 देशों की तर्ज पर टैंकरों से ढुलाई बढ़ा रहा है। एसऐंडपी ग्लोबल के मुताबिक पिछले एक महीने में जी7 देशों की कंपनियों ने रूस के कुल कच्चे तेल के निर्यात में से 33 प्रतिशत या 11 लाख बैरल रोजाना से थोड़ा अधिक तेल मंगाया है।

First Published - March 13, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट