Bangladesh Protests: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनकी सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन के बीच आज इस्तीफा दे दिया और देश से बाहर चली गईं। राजनयिक सूत्रों के अनुसार हसीना को भारत से लंदन जाना है। इस बीच बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमां ने अंतरिम तौर पर शासन की बागडोर संभाल ली है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है और उन्हें बताया कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी।
सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पड़ोसी देश में बदलते हालात से अवगत कराया है और मंगलवार को सदन को इसकी जानकारी दी जा सकती है। बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति की बैठक में हालात पर चर्चा की गई।
इस बीच खबर है कि लंदन जाने के क्रम में हसीना का विमान दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की है। हसीना के अपनी बेटी साइमा वाजिद से मिलने की संभावना है, जो दिल्ली में रहती हैं। साइमा विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक हैं। हसीना के हिंडन में रुकने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही इसकी पुष्टि हुई है। भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि ढाका में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर भारत करीबी नजर रखे हुए है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी यूनिट को ‘हाई अलर्ट’ कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच मेघालय ने अपनी सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच सभी रेल सेवाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई हैं। दिल्ली में भी बांग्लादेश के दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयर इंडिया और इंडिगो ने भी सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी हैं। भारत-बांग्लादेश व्यापार सोमवार दोपहर से रोक दिया गया।
पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्ज्वल साहा ने कहा कि उनके भूमि बंदरगाहों पर बांग्लादेशी सीमा शुल्क से मंजूरी नहीं मिलने के कारण सभी निर्यात और आयात गतिविधियां ठप हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तीन दिन के लिए पूर्ण छुट्टी की घोषणा की है इसलिए बांग्लादेश की सीमाएं व्यापार के लिए बंद हैं।
शेख हसीना के देश से बाहर निकल जाने पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया और वहां तोड़-फोड़ की। सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बांग्लादेश में रविवार से लेकर अभी तक 106 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
निजी टेलीविजन समाचार चैनल ‘जमुना’ ने बताया कि हसीना को एक विवादित आरक्षण व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा।
इस विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान है। समाचार चैनल ने बताया कि हसीना और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना एक हेलीकॉप्टर से देश से रवाना हुई हैं। इसके कुछ घंटों बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गए।
इससे पहले, बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारियों के आम जनता से ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ में भाग लेने का आह्वान करने के बाद इंटरनेट को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया।
बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 76 वर्षीय बेटी हसीना 2009 से सामरिक रूप से महत्त्वपूर्ण इस दक्षिण एशियाई देश की बागडोर संभाल रही थीं। उन्हें जनवरी में हुए 12वें आम चुनाव में लगातार चौथी बार और कुल पांचवीं बार प्रधानमंत्री चुना गया। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।