facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

WEF: महाराष्ट्र में 3 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश लाने का दावोस में होगा समझौता

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दूसरी बार दावोस शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पिछले साल इस सम्मेलन में 1 लाख 37 हजार करोड़ के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे।

Last Updated- January 15, 2024 | 7:59 PM IST
DA hike

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक परिषद (WEF) का 54वां सम्मेलन शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार 16 जनवरी को विश्व आर्थिक परिषद की बैठक में प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में पहली बार रिकॉर्ड तीन लाख दस हजार करोड़ रुपये के MoU पर हस्ताक्षर होंगे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दूसरी बार दावोस शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पिछले साल इस सम्मेलन में 1 लाख 37 हजार करोड़ के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे। उनमें से 76 प्रतिशत अनुबंध अमल में आ चुके हैं। इस वर्ष भी इंडिया हॉल के पास महाराष्ट्र मंडप बनाया गया है। यहां मुख्यमंत्री समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करेंगे और महाराष्ट्र मंडप में मुख्यमंत्री विदेशी उद्योगों के प्रमुखों के साथ चर्चा भी करेंगे। यहां महाराष्ट्र में घुड़दौड़ के बारे में जानकारी देने वाली एक ऑडियो-विजुअल प्रदर्शनी भी होगी।

तीन लाख दस हजार करोड़ के अनुबंध होंगे

शिंदे के मुताबिक 20 MoU पर हस्ताक्षर होंगे। इनमें निप्पॉन आर सेलर मित्तल, इंडिया ज्वेलरी पार्क, कंट्रोल एस, आईनॉक्स, एबी ब्रूअरी, जिंदल ग्रुप हुंडई और अन्य कंपनियां शामिल हैं। सारे कॉन्ट्रैक्ट विदेशी कंपनियों से करने की योजना है। ये उद्योग मुंबई, पुणे के साथ छत्रपति संभाजीनगर, गढ़चिरौली, नागपुर, चंद्रपुर, जालना, रायगढ़ जिलों में लगेंगे।

सम्मेलन में करीब साढ़े तीन लाख करोड़ के निवेश समझौते किये जाने की योजना है। यह निवेश बढ़ भी सकता है। मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों – हरित हाइड्रोजन, हीरे और आभूषण, डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स, ऑटोमोटिव के साथ-साथ कृषि-औद्योगिक, कृषि और वन उत्पादों में मूल्य वर्धित उद्योगों को लाने के प्रयासों का निर्देश दिया।

महाराष्ट्र की प्रभावी ब्रांडिंग

16 जनवरी को मुख्यमंत्री शिंदे महाराष्ट्र मंडप का उद्घाटन करेंगे। ओमान के उद्योग मंत्री, सऊदी अरब के वित्त मंत्री, दक्षिण अफ्रीका के ऊर्जा मंत्री, दक्षिण कोरिया के गियोगी प्रांत के गवर्नर और साथ ही डीपी वर्ल्ड (डीपी वर्ल्ड), लुईस ड्रेफस (लुई ड्रेफस) विटकोविट्ज़ एटमिका (विटकोविट्ज़ एटमिका), इन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिंदे की चर्चा होगी। विश्व आर्थिक मंच के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह के सदस्य भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। शाम को महाराष्ट्र की ओर से प्रमुख प्रतिनिधियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

17 तारीख को गौतम अदाणी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कांग्रेस सेंटर में नागरिक क्षेत्र में चुनौतियां, नवाचार और सतत विकास विषय पर बोलेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री माइकल एडब्ल्यूएस, प्रिंस ऑफ लिकटेंस्टीन, हिताची कंपनी के एमडी, कार्ल्सबर्ग ग्रुप, डसॉल्ट सिस्टम्स, वोल्वो कार्स बैठक में भाग लेंगे।

Also read: Davos में प्रभावी ब्रांडिंग से महाराष्ट्र बनेगा निवेशकों की पहली पसंद

भारत में स्विस राजदूतों से भी चर्चा होगी और 8 कंपनियों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अन्य प्रमुख कंपनियों के अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों, मीडिया समूहों के प्रमुखों आदि से भी बातचीत करेंगे। 18 तारीख को एक गोलमेज सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। कैपजेमिनी, एपी मोलर मार्सक, बॉल कॉर्पोरेशन के प्रमुखों से मुलाकात होगी।

आदित्य ठाकरे ने की सीएम शिंदे की आलोचना

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के दावोस दौरे पर शिवसेना (यूबीटी गुट) नेता आदित्य ठाकरे का कहना है कि ‘वह अपने साथ 50 लोगों का प्रतिनिधिमंडल ले जा रहे हैं। वह अपने साथ इतने लोगों को क्यों ले जा रहे हैं, कोई नहीं जानता। इन 50 लोगों में से कोई भी बिजनेसमैन नहीं है और कोई ऐसा नहीं है जो महाराष्ट्र के बारे में बोल सके। यहां ओएसडी, पीए, सांसद और पूर्व सांसद हैं, भले ही वे अपना खर्च खुद उठा रहे हों, क्या उनके पास विदेश मंत्रालय से अनुमति है?’ जब उन्होंने आखिरी दौरा किया था तो उन्होंने 28 घंटे में 40 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। जब आप ऐसा दौरा करते हैं तो वित्त विभाग और विदेश मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता होती है।

केन्द्र सरकार की मंजूरी

विश्व आर्थिक मंच 15 से 19 जनवरी तक दावोस में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री उदय सामंत और उद्योग विभाग, एमआईडीसी, मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जा रहा है। एमएमआरडीए और महाप्रीत के 8 अधिकारी स्वतंत्र रूप से भाग ले रहे हैं और इन सभी को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। यह भी साफ किया गया है कि इस दौरे में निजी विमान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

First Published - January 15, 2024 | 7:59 PM IST

संबंधित पोस्ट