facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Davos में प्रभावी ब्रांडिंग से महाराष्ट्र बनेगा निवेशकों की पहली पसंद

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम एक निजी संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी। इस संस्था का मुख्यालय स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में है।

Last Updated- January 04, 2024 | 9:19 PM IST
Maharashtra CM Eknath Shinde

स्विट्जरलैंड के दावोस में 15 जनवरी से शुरू हो रहे विश्व आर्थिक परिषद (World Economic Forum) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होंगे। वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से राज्य सरकार यहां मैग्नेटिक महाराष्ट्र की प्रभावशाली ढंग से ब्रांडिंग करेगी। जिससे महाराष्ट्र को बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश का अवसर उपलब्ध हो। महाराष्ट्र आने के इच्छुक उद्योगों के साथ बेहतर संबंध एवं समन्वय रखने की रणनीति के साथ उद्योग मंत्रालय दावोस जाने की तैयारी कर ली है।

स्विट्जरलैंड के दावोस में 15 से 19 जनवरी के बीच होने वाले विश्व आर्थिक परिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उद्योग मंत्री उदय सामंत सहित 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शामिल होगा। सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लेने वाली बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हमें बहुत बढ़िया प्रतिसाद मिला था।

एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के समझौते हुए थे जिसमें से 76 फीसदी समझौतों पर कारगर तरीके से अमल हुआ है और ये अभी कार्रवाई के अलग-अलग चरण में है, जो संतोषजनक बात है। इस वर्ष भी दावोस में हमें महाराष्ट्र की प्रभावशाली ढंग से ब्रांडिंग करने का अवसर मिला है। इस्पात, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से संबंधित उद्योग, ऊर्जा तथा नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत, ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र से संबंधित उद्योग महाराष्ट्र में आएंगे। साथ ही कृषि- औद्योगिक, कृषि- वन उत्पादन के मूल्य संवर्धन करने वाले उद्योग को महाराष्ट्र में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र में उद्योगों के लिए इकोसिस्टम काफी अच्छा है और उद्योग विश्व को भी इसकी जानकारी है। इस कारण इस सम्मेलन का पूरा लाभ लिया जा सकेगा। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि इस पूंजी निवेश सम्मेलन में विश्व भर से और विभिन्न क्षेत्रों की नई कंपनियों का प्रतिसाद मिलेगा और इसके लिए समन्वय बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। यह पूंजी निवेश से संबंधित समझौते पर बातचीत का अवसर है। इसके लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है।

Also read: नए सेक्टर्स के लिए PLI योजना पर फिलहाल कोई विचार नहीं: DPIIT सेक्रेटरी

सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिंदे को राउंड टेबल चर्चा के समय अपने विचार रखने का निमंत्रण दिया गया है। सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्र के प्रमुख, प्रधानमंत्री, उद्योग एवं व्यापार से संबंधित मंत्री, अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ही विश्व के विभिन्न क्षेत्र की नामी कंपनियों के प्रमुख, पूंजी निवेश, उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञ, मीडिया समूह के प्रमुख के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र से सम्बंधित प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री सामंत तथा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बातचीत करेंगे और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम एक निजी संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी। इस संस्था का मुख्यालय स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में है। इस संगठन को एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है। इस संगठन का मिशन वैश्विक क्षेत्रीय और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक व्यापार, राजनीति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को एक साथ लाना है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा आमंत्रित लोग इसमें भाग ले सकते हैं। इस सम्मेलन में लगभग 2,500 लोग भाग लेते हैं। इसमें दुनिया भर के प्रमुख उद्योगपति, व्यवसायी और अर्थशास्त्री शामिल होते हैं।

First Published - January 4, 2024 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट