facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

Veg and Non-Veg Thali Cost: फरवरी में 7 फीसदी महंगी हुई वेज थाली, नॉनवेज थाली इतनी सस्ती हुई

Veg and Non-Veg Thali Cost: प्याज और टमाटर की कीमतों में सालाना आधार पर क्रमश: 29 फीसदी और 38 फीसदी की वृद्धि के कारण वेज थाली की लागत में वृद्धि हुई है।

Last Updated- March 08, 2024 | 5:36 PM IST
Veg thali cost rises 11%, non-veg thali falls 2% in Sept 2024: Crisil

Veg and Non-Veg Thali Cost: प्याज और टमाटर की कीमतों में तेजी के कारण फरवरी में वेज थाली 7 फीसदी महंगी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पोल्ट्री की कीमतों में गिरावट के कारण नॉन-वेज थाली 9 फीसदी सस्ती हो गई। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने शुक्रवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (MI&A) रिसर्च की ‘राइस रोटी रेट’ रिपोर्ट के मुताबिक, वेज थाली की कीमत फरवरी में बढ़कर 27.5 रुपये प्रति प्लेट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 25.6 रुपये थी। इसके विपरीत नॉन-वेज थाली की कीमत 9 फीसदी गिरकर 54 रुपये हो गई। हालांकि मासिक आधार पर वेज थाली की कीमत में 2 फीसदी की गिरावट आई है जबकि नॉन-वेज थाली की कीमत 4 फीसदी बढ़ी है।

प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल से महंगी हुई वेज थाली

रिपोर्ट के मुताबिक, ”प्याज और टमाटर की कीमतों में सालाना आधार पर क्रमश: 29 फीसदी और 38 फीसदी की वृद्धि के कारण वेज थाली की लागत में वृद्धि हुई है।” सालाना आधार पर चावल और दाल की कीमतों में क्रमश: 12 फीसदी और 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। बता दें कि एक वेज थाली की कुल लागत में चावल की हिस्सेदारी 12 फीसदी और दाल की हिस्सेदारी 9 फीसदी होती है।

जनवरी की तुलना में फरवरी में वेज थाली 2 फीसदी सस्ती

फरवरी में वेज थाली की कीमतों में 7 फीसदी की वृद्धि के बावजूद भी जनवरी की तुलना में यह सस्ती थी। पिछले महीने जनवरी में वेज थाली की कीमत 28 रुपये थी।

एक वेज थाली में आमतौर पर रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होता है। क्रिसिल उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना करता है।

मासिक बदलाव से आम आदमी के खर्च पर असर दिखता है। डेटा से अनाज, दालें, ब्रॉयलर, सब्जियां, मसाले, खाद्य तेल और रसोई गैस सहित उन सामग्रियों का भी पता चलता है, जो थाली की कीमत में बदलाव लाते हैं।

Also read: फरवरी में म्युचुअल फंडों में शानदार निवेश, स्मॉल कैप का रहा दबदबा; SIP ने तोड़े अबतक के रिकॉर्ड: AMFI डेटा

फरवरी में नॉनवेज थाली 9 फीसदी सस्ती हुई

रिपोर्ट के मुताबिक, पोल्ट्री की कीमतों में गिरावट के कारण फरवरी में नॉन-वेज थाली 9 फीसदी सस्ती हो गई। फरवरी में नॉन-वेज थाली की कीमत 54 रुपये थी। एक साल पहले की समान अवधि में इसकी कीमत 59.2 रुपये थी।

ब्रॉयलर की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट के कारण सालाना आधार पर नॉन-वेज थाली की लागत में गिरावट आई। बता दें कि ब्रॉयलर की कीमतें एक नॉन-वेज थाली की कुल लागत का 50 फीसदी है। नॉन-वेज थाली के घटक वेज थाली के समान ही होते हैं, बस दाल की जगह पर चिकन को रखा गया है।

जनवरी की तुलना में फरवरी में नॉन-वेज थाली 4 फीसदी महंगी

सालाना आधार पर नॉन-वेज थाली सस्ती हुई है मगर पिछले महीने की तुलना में नॉन-वेज थाली अभी भी महंगी है। जनवरी में इसकी कीमत 52 रुपये थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण रमजान के पवित्र महीने से पहले आपूर्ति और उच्च मांग पर असर पड़ने के कारण ब्रॉयलर की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी वजह से मासिक आधार पर नॉन-वेज थाली की कीमत 4 फीसदी बढ़ी है।

First Published - March 8, 2024 | 5:36 PM IST

संबंधित पोस्ट