facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावटभारत में निर्माणाधीन मकानों की मांग बढ़ी, पहले से तैयार मकानों की लोकप्रियता घटीमिडकैप फंड: अच्छे मूल्यांकन और दमदार आय वृद्धि की संभावनाओं के साथ करें निवेशदो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपये

महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक कल, धार्मिक पर्यटन को मिलेंगी नई सौगातें!

इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा प्रदेश सरकार के सभी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री भी शामिल होंगे।

Last Updated- January 21, 2025 | 7:56 PM IST
Yogi cabinet meeting at Mahakumbh tomorrow. Projects for religious tourism may be announced महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक कल, धार्मिक पर्यटन को मिलेंगी नई सौगातें!

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की धारा में डुबकी भी लगाएंगे।

बुधवार को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रयागराज सहित प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए विकास की नई परियोजनाओं को मंजूरी दी जा सकती है। इसके साथ ही योगी सरकार कुछ और कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान भी इस बैठक में कर सकती है। इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा प्रदेश सरकार के सभी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री भी शामिल होंगे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 कुंभ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। क्योंकि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी।

Also read: प्रयागराज महाकुंभ में 5,000 से अधिक नागा सन्यासियों की नई फौज अखाड़ों में शामिल होगी, परंपरा का हुआ भव्य शुआरंभ

बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंद गोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे।

बुधवार की बैठक में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली कई घोषणाएं की जा सकती हैं। इनके लिए धनराशि का आवंटन अगले महीने पेश होने वाले प्रदेश सरकार के सालाना बजट में किया जाएगा।

First Published - January 21, 2025 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट