उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि राज्य तेजी से निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में की गई घोषणाओं में से 10 लाख करोड़ रुपये की 14,000 परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है।
इनमें से 2.6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं वाणिज्यिक रूप से काम करना शुरू कर चुकी हैं। फरवरी 2023 में हुए इस समिट में 40 से ज्यादा देशों ने भाग लिया था और 19,000 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। ये एमओयू मुख्य रूप से विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में किए गए।
मंत्री ने बताया कि शिखर सम्मेलन के एक साल के भीतर ही 10 लाख करोड़ रुपये की 14,000 परियोजनाओं का आधारशिला कार्यक्रम 4.0 के तहत काम शुरू हो गया। 17 जनवरी 2025 तक 2.6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं।
कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने वाली प्रमुख कंपनियों में उर्वशी इन्फ्राटेक (3,400 करोड़ रुपये), एबी मौरी (1,677 करोड़ रुपये), जेके सीमेंट (1,200 करोड़ रुपये), वंडर सीमेंट (834 करोड़ रुपये), बर्जर पेंट्स (800 करोड़ रुपये) और मून बेवरेजेज (756 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
गुप्ता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और निवेशक अनुकूल नीतियों पर काम किया है। राज्य कुशल कार्यबल का उपयोग करके अपने आर्थिक लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।