Ram Mandir Inauguration: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के समारोह को लेकर तैयारियां पूरी होने जा रही हैं क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इस खास अवसर के लिए कई राज्य सरकारों ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। साथ ही केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। इसका मतलब है कि केंद्र सरकार से जुड़े सभी दफ्तर या संस्थान आधे दिन के लिए खुलेंगे और आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। साथ ही देशभर में PSU बैंक भी बंद रहेंगे।
आइए, जानते हैं 22 जनवरी को कहां-कहां रहेगी छुट्टी?
पीआईबी रीलीज के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। सरकार ने ऐसा निर्णय इसलिए लिया है जिससे कि कर्मचारी भी इस समारोह में भाग ले सकें। केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 22 जनवरी 2024 को 2:30 बजे तक बंद रहेंगे। भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग इसकी सूचना जारी करेंगे।
ये रहेंगे बंद
राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पब्लिक सेक्टर बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और ग्रामीण बैंक 22 जनवरी को आधे दिन यानी दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: राम के धाम जाने के लिए सब बेताब, अन्य तीर्थों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा बुक हुए अयोध्या में होटलों के कमरे
प्राइवेट बैंक की नहीं है छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 22 जनवरी को बैंक हॉलिडे नहीं है। हालांकि, देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले ‘राम लला प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए बैंक पूरे दिन बंद रहने की घोषणा कर दी है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी बताया कि 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बैंक पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। वहीं, एक्सिस बैंक के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को एक्सिस बैंक पूरे दिन के लिए बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर की तैयारियों में उद्योग जगत भी पीछे नहीं, कुछ इस तरह आयोजन की गवाह बनने को हैं तैयार
जानें किन राज्यों ने किया छुट्टी का ऐलान
उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश की अयोध्या में होने वाले रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के कारण सभी सरकारी ऑफिस और शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी रहेगी।
गुजरात:
गुजरात राज्य सरकार ने भी 22 जनवरी को सभी ऑफिस को आधे दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की।
असम:
असम सरकार ने भी राज्य सरकार के सभी ऑफिस और शैक्षणिक संस्थान को 22 जनवरी को आधे दिन यानी दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार ने भी 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन के लिए राम रथ बसें चलाएगी योगी सरकार, जानें कितना लगेगा किराया
गोवा:
गोवा सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी इमारतों और स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के कारण राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषणा की है।
मध्य प्रदेश:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टी की घोषणा की है।
हरियाणा:
भगवान राम की मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी छुट्टी की घोषणा की।
त्रिपुरा:
त्रिपुरा में सभी राज्य सरकारी ऑफिस और शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे।
ओडिशा:
ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के दिन राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के साथ-साथ राजस्व और मजिस्ट्रियल कोर्ट (कार्यकारी) आधे दिन के लिए दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे।