facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

राम के धाम जाने के लिए सब बेताब, अन्य तीर्थों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा बुक हुए अयोध्या में होटलों के कमरे

Ram Mandir Pran Pratistha: देश भर के लोग उस दिन अयोध्या जाकर मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा अपने सामने देखना चाहते हैं।

Last Updated- January 19, 2024 | 11:19 PM IST
Temple fever grips Indians, lifts travel demand and hotel bookings राम के धाम जाने के लिए सब बेताब, अन्य तीर्थों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा बुक हुए अयोध्या में होटलों के कमरे

अयोध्या के लिए विमान और ट्रेन के टिकट बुक कराने को लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। वहां के होटलों में फोन की घंटियां बंद ही नहीं हो रहीं क्योंकि लोग कमरे के लिए लगातार दरख्वास्त कर रहे हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आध्यात्मिक सामान की बिक्री जोर पकड़ गई है। यह कुछ और नहीं आस्था का बुखार है, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन यानी 22 जनवरी नजदीक आने के साथ बढ़ता ही जा रहा है। देश भर के लोग उस दिन अयोध्या जाकर मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा अपने सामने देखना चाहते हैं।

भारत की सबसे बड़ी यात्रा प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म मेकमायट्रिप पर अयोध्या के लिए होने वाली बुकिंग पिछले साल की अपेक्षा चार गुना तक बढ़ गई है।

मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, ‘अयोध्या जाने वाले पर्यटक बहुत कम होते थे, इसलिए वहां के लिए पूछताछ भी कम ही होती थी। मगर पिछले पिछले साल से पूछताछ में पांच गुना इजाफा हुआ है और पिछले साल की तुलना में बुकिंग भी चार गुना बढ़ी है।

10 से 22 जनवरी के बीच बुकिंग बहुत तेजी से बढ़ रही है।’ मेकमायट्रिप के आंकड़े बताते हैं कि देश के अन्य प्रमुख तीर्थों के मुकाबले अयोध्या के लिए 10 फीसदी अधिक कमरे बुक हो रहे हैं।

ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्जिगो ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर पूछताछ में ऐसी ही बढ़ोतरी देखी है। इक्जिगो के सह-संस्थापक और समूह सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, ‘नया हवाई अड्डा शुरू होने के बाद देश के भीतर अयोध्या के लिए उड़ानों की पूछताछ या सर्च हर हफ्ते दोगुनी होती जा रही है। ट्रेन यात्रा के लिए सर्च भी पिछले हफ्ते के मुकाबले 60 फीसदी बढ़ गई है।’

ट्रैवल एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिप के आंकड़े दर्शाते हैं कि पहले अयोध्या के होटलों में औसतन 80 फीसदी कमरे ही भर पाते थे मगर राम मंदिर के उद्घाटन से पहले वहां 100 फीसदी कमरे भर गए हैं। इसलिए कुछ होटलों में तो एक रात का किराया बढ़कर 70,000 रुपये तक हो गया है।

ईज माय ट्रिप के मुख्य कार्य अधिकारी निशांत पिट्टी ने कहा, ‘इस आयोजन में करीब 7 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद है। मंदिर के उद्घाटन के बाद रोजाना 3 से 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।’

पर्यटकों की बढ़ती संख्या देखकर हाल-फिलहाल अयोध्या में होटलों की संख्या भी काफी बढ़ी है। आतिथ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो भी अयोध्या में मौजूदगी बढ़ा रही है।

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी के प्लेटफॉर्म पर इस साल अयोध्या के लिए सर्च पिछले साल के मुकाबले 350 फीसदी बढ़ी है। नए साल पर तो सर्च में इसने गोवा और नैनीताल को भी पछाड़ दिया।

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले कंपनी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर 65 होमस्टे तथा होटल खोले हैं।

राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम से ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री भी बढ़ गई है।  मीशो जैसी कंपनियों ने इस आयोजन के सांस्कृतिक महत्त्व से जुड़े उत्पादों की बिक्री में तेजी देखी है।

कंपनी के प्लेटफॉर्म पर पिछले एक-डेढ़ महीने में ऐसे उत्पादों की मांग तीन गुना बढ़ी है। मीशो के प्रवक्ता ने कहा, ‘राम मंदिर के मॉडल और टी-शर्ट की मांग काफी ज्यादा हो गई है। करीब 70 फीसदी ऑर्डर गोरखपुर, रायपुर और विजयवाड़ा जैसे मझोले शहरों से आ रहे हैं।’

First Published - January 19, 2024 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट