facebookmetapixel
UAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिशकवच 4.0 के देशभर में विस्तार से खुलेगा भारतीय रेलवे में ₹50 हजार करोड़ का बड़ा सुरक्षा बाजारइंडिगो का ‘असली’ अपराध क्या, अक्षमता ने कैसे सरकार को वापसी का मौका दियाEditorial: परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी से निवेश और जवाबदेही का नया अध्यायनए श्रम कानून: भारतीय नीति के साथ इसका क्रियान्वयन है मुख्य चुनौतीमकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेने से पहले RERA पोर्टल पर जांच जरूरी, नहीं तो चूक पड़ेगी भारी!डॉलर के मुकाबले 90 के पार रुपया: क्या विदेश में पढ़ाई-इलाज और यात्रा पर बढ़ेगा खर्च?

Ram Mandir: राम मंदिर की तैयारियों में उद्योग जगत भी पीछे नहीं, कुछ इस तरह आयोजन की गवाह बनने को हैं तैयार

Ram Mandir Ayodhya: देश की कंपनियां भी इस महा आयोजन की साक्षी बनने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रही हैं। कुछ कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा दान कर रही हैं।

Last Updated- January 19, 2024 | 10:54 PM IST
Ram Mandir

अयोध्या नगरी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए तैयार हो रही है और लाखों श्रद्धालु भी धार्मिक शहर में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। देश की कंपनियां भी इस महा आयोजन की साक्षी बनने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रही हैं। कुछ कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा दान कर रही हैं।

दूरसंचार कंपनियां बेहतर कनेक्टिविटी के लिए टावर लगवा रहा रही है और कुछ ऐसी कुछ कंपनियां भी हैं जो जलेबी और खाने की थाली बंटवा रही हैं।

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की बात करें तो उसने प्रभु श्रीराम की नगरी में अपने नेटवर्क को अपग्रेड किया है। कंपनी ने शहर में 4जी और 5जी टावरों की संख्या बढ़ाई है ताकि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को कनेक्टिविटी के मामले में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वहां पेयजल के काउंटर भी लगाए हैं और श्रद्धालुओं को निःशुल्क पानी बांटा जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इंडिपेंडेंस ब्रांड के नाम से पानी दे रही है।

अदाणी विल्मर ने अपने फॉर्च्यून ब्रांड के तहत अयोध्या में सात दिनों तक 25 हजार जलेबी बांटने की योजना बनाई है। जलेबी प्रभु श्रीराम की पसंदीदा मिठाई मानी जाती है। श्रद्धालुओं को मिलने वाली जलेबी कंपनी के लोगो के तरह होगी। अयोध्या की 10 नाश्ते की दुकानों पर ब्रांड के उत्पाद से बने पकौड़े बांटने की भी तैयारी है। इसके बाद 5 हजार से अधिक लोगों के लिए महाभोग का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें ब्रांड के उत्पादों से ही खाना तैयार किया जाएगा।

आयुर्वेद उत्पाद बेचने वाली प्रमुख कंपनी डाबर ने 19 से 31 जनवरी के बीच बेचे गए डाबर के सभी उत्पादों से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा बनाए गए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान करने का फैसला किया है।

डाबर ने लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी से अयोध्या जाने वाले राजमार्गों पर बने ढाबों और भोजनालयों के साथ करार किया है।

आईटीसी का अगरबत्ती ब्रांड मंगलदीप भी इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए कई पहल कर रहा है। उद्घाटन वाले दिन मंदिर परिसर के भीतर ब्रांड एक खुशबू पथ बना रहा है। पूरे मंदिर परिसर को सुगंधित करने के लिए गलियारे को पांच फुट ऊंची अगरबत्तियों से सजाया जाएगा।

ब्रांड ने राम की पैड़ी के पास दो अगरबत्ती स्टैंड भी लगाए हैं, जहां श्रद्धालु अगरबत्ती जलाकर प्रभु श्रीराम की आराधना करेंगे। इसके साथ ही आईटीसी मंदिर के उद्घाटन के साथ अगले छह महीने तक धूप दान करेगी।

दुग्ध कंपनी नोवा डेरी ने कहा है कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रसाद बनाने के लिए 100 टन घी देगी।

भक्ति के इस दौर में हैवेल्स इंडिया ने मंदिर परिसर को जगमगाने का फैसला किया है। कंपनी श्रीराम मंदिर में प्रतिमा के चारों ओर लीनियर इन ग्राउंड लाइट, स्पॉट इन ग्राउंड्स लाइट और 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्पॉटलाइट लगवाएगी।

शीतल पेय बनाने वाली कंपनी कोका कोला इंडिया भी इस जश्न में पीछे नहीं रहना चाहती है। कोका कोला ने पहली बार ब्रांडिंग के लिए भूरे रंग की थीम के साथ हिन्दी भाषा का इस्तेमाल किया है।

कोका कोला, फैन्टा और स्प्राइट बनाने वाली कंपनी ने प्रदूषण कम करने के लिए 50 रिवर्स वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। कंपनी वहां आने वाले श्रद्धालुओं को 10 और 20 रुपये की किफायती श्रेणी में उत्पाद देने की कोशिश कर रही है।

उबर ने अपनी प्रमुख कैटगरी उबर ऑटो के तहत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सेवा शुरू की है। इस तरह ग्रीन सेल मोबिलिटी अयोध्या में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। इसका उपयोग जनवरी के मध्य से फरवरी के अंत तक अयोध्या में आने वाले तकरीबन 20 लाख श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा।

First Published - January 19, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट