facebookmetapixel
₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दिख सकता है उतार-चढ़ावTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहत

FDA की कार्रवाई का वक्त पर हल महत्त्वपूर्ण

Last Updated- December 29, 2022 | 11:51 PM IST
Pharma industry
BS

भारतीय दवा उद्योग के प्रति अमेरिकी दवा विनियामक के हालिया रुख से भविष्य की पाइपलाइन पर असर पड़ सकता है। विश्लेषकों ने यह आशंका जताई है। आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर 2019 और नवंबर 2022 के बीच भारत के विनिर्माण स्थलों पर यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) ने लगभग 60 ‘ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड’ (ओएआई) वर्गीकरण किया था। पिछले 12 महीने में पांच ओएआई वर्गीकरण किया गया है, जिनमें से दो को ‘आयात चेतावनी’ तक बढ़ा दिया गया है।

मोतीलाल ओसवाल के अनुसंधान विश्लेषकों ने एक हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि कैलेंडर 2022 में लगभग चार संयंत्रों को एफडीए से आयात चेतावनी मिली है तथा अगस्त और नवंबर के बीच कम से कम सात से आठ यूएसएफडीए निरीक्षण किए गए थे, जिन्हें कोई वर्गीकरण प्राप्त नहीं हुआ था। यह बात इसलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि एफडीए द्वारा अंतिम वर्गीकरण की घोषणा किए जाने तक इन संयंत्रों की किस्मत अधर में लटकी हुई है। मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषक तुषार मनुधाने और सुमित गुप्ता ने कहा है कि

हालांकि यूएसएफडीए के निरीक्षण के बाद लगभग 90 दिनों में ओएआई वर्गीकरण जारी किया जाता है, लेकिन विनियामकीय कार्रवाई की समय सीमा काफी घट गई है। मिसाल के तौर पर, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के बद्दी स्थल का इस साल जून में निरीक्षण किया गया था और अक्टूबर में आयात चेतावनी जारी की गई थी। इस साल मई में हलोल स्थल का भी निरीक्षण किया गया था। इसके बाद अगस्त में इसे ओएआई वर्गीकरण जारी किया गया। हाल ही में यूएसएफडीए के निरीक्षण के छह महीने के भीतर ही इसे आयात चेतावनी जारी की गई थी।

यूएसएफडीए के निरीक्षक किसी संयंत्र का दौरा करने के बाद या तो संयंत्र खाली कर देते हैं या अपनी टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी करते हैं। कंपनियां आम तौर पर एक निर्धारित समय सीमा के भीतर विनियामक द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देती हैं। आखिर में एफडीए विनिर्माण स्थल का अंतिम वर्गीकरण जारी करता है, जो ओएआई, स्वैच्छिक कार्रवाई संकेतक (वीएआई) वाला चेतावनी पत्र या कोई कार्रवाई नहीं करने वाला संकेतक पत्र हो सकता है। अगर एफडीए कंपनी द्वारा की गई सुधारात्मक कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होता है, तो चेतावनी पत्र या ओएआई वर्गीकरण के बाद आयात चेतावनी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Marion Biotech के नोएडा संयंत्र का निरीक्षण

ओएआई यह बताता है कि आपत्तिजनक हालात पाए गए थे और विनियामकीय कार्रवाई की सिफारिश की जानी चाहिए, जबकि वीएआई का मतलब यह है कि आपत्तिजनक हालात पाए गए थे और उनका रिकॉर्ड भी तैयार किया गया गया था, लेकिन एजेंसी नियामकीय कार्रवाई करने या सिफारिश के लिए तैयार नहीं है। आयात चेतावनी के अंतर्गत रखे जाने पर संयंत्र से निर्यात बंद हो जाता है।

First Published - December 29, 2022 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट