Representative Image
JioStar ICC Deal: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और जियोस्टार (JioStar) ने साफ किया है कि भारत में ICC के मीडिया राइट्स को लेकर दोनों के बीच हुआ समझौता पूरी तरह से कायम है। जियोस्टार ने अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट (2024-2027) से कोई भी कदम पीछे नहीं खींचा है और वह फरवरी में होने वाले ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण भी करेगा।
ICC और जियोस्टार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि मीडिया में चल रही खबरें सही नहीं हैं। इन खबरों में यह दावा किया गया था कि जियोस्टार ICC के मीडिया राइट्स से हट रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। दोनों संगठनों ने स्पष्ट किया कि समझौता पूरी तरह लागू है और जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया पार्टनर बना रहेगा।
दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ICC ने 2026 से आगे के प्रसारण अधिकारों को लेकर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों से बातचीत की है। इसी दौरान यह भी चर्चा में था कि जियोस्टार पर भारी वित्तीय दबाव है और वह अपने घाटे को कम करने की कोशिश कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोस्टार ने 2024-25 की अवधि में खेल से जुड़े घाटे वाले अनुबंधों के लिए अपने संभावित नुकसान का अनुमान बढ़ाकर करीब 25,760 करोड़ रुपये कर दिया है।
हालांकि, ICC और जियोस्टार ने अपने बयान में कहा कि जियोस्टार अपने सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले ICC टूर्नामेंट्स, खासतौर पर पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां तय योजना के अनुसार चल रही हैं। इससे दर्शकों, विज्ञापनदाताओं या इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी पार्टनर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
दोनों संस्थाओं ने यह भी कहा कि वे लंबे समय से साझेदार हैं और खेल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालन, व्यवसाय और रणनीति से जुड़े मुद्दों पर लगातार संपर्क में रहते हैं।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि जियोस्टार को 2027 तक मौजूदा समझौते का पालन करना ही होगा, हालांकि भविष्य में वह डील की कीमत को लेकर बातचीत कर सकता है या यह देख सकता है कि ICC अन्य कंपनियों के लिए मीडिया राइट्स की कीमत में कोई बदलाव करता है या नहीं।
ICC और जियोस्टार ने दोहराया कि उनकी साझेदारी मजबूत है और क्रिकेट प्रशंसकों को बिना किसी रुकावट के विश्वस्तरीय कवरेज मिलती रहेगी।