Lionel Messi in India: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा मच गया। हजारों फैंस को मेसी को साफ़ तौर पर देखने का मौका नहीं मिलने पर उन्होंने विरोध किया। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की है।
पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार ने बताया कि आयोजकों की लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जवेद शमीम ने कहा, “अब स्थिति सामान्य है। FIR दर्ज कर ली गई है और मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजक कह रहे हैं कि टिकट की राशि वापस करेंगे। हम देखेंगे कि यह कैसे किया जा सकता है।”
मेसी के स्टेडियम में केवल पांच मिनट के कार्यक्रम के बाद फैंस नाराज हो गए। उन्होंने स्टेडियम में बोतलें और बेल्ट फेंकी और कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया। फैंस का कहना था कि उन्होंने महंगी टिकटें खरीदी, लेकिन फिर भी उन्हें मेसी साफ तौर पर दिखाई नहीं दिए। कई लोगों ने इसे पूरी तरह शर्मनाक घटना बताया।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans resort to vandalism at the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event.
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
A fan of star footballer Lionel Messi said, “Absolutely terrible… pic.twitter.com/TOf2KYeFt9
— ANI (@ANI) December 13, 2025
मेसी के भारत दौरे के कोलकाता कार्यक्रम में उनका VIP मुलाकात और स्टैच्यू का उद्घाटन, स्टेडियम में अल्पकालिक मैदान पर उपस्थिति, सम्मान समारोह और फैंस से मुलाकात शामिल थी। कार्यक्रम के दौरान कुछ गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति थी। इसके बाद मेसी अगले दौरे के लिए रवाना होने वाले थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेडियम में हुए दुराचार और लापरवाही पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घटना खेल प्रेमियों और फैंस के लिए बेहद असुविधाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण थी।
मुख्यमंत्री ने लियोनेल मेसी और फैंस से माफी मांगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशील कुमार राय करेंगे। इसमें मुख्य सचिव और गृह व हिल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य होंगे। समिति पूरी घटना की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी।
ममता बनर्जी ने दोहराया कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में बड़े खेल आयोजनों में बेहतर योजना, समन्वय और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।