facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

Lionel Messi in India: मेसी को देखने आए फैंस भड़के, FIR दर्ज; ममता ने जांच का आदेश दिया

कोलकाता में मेसी कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, ममता बनर्जी ने जांच का आदेश दिया।

Last Updated- December 13, 2025 | 5:09 PM IST
Messi's event in Kolkata stadium
Representative Image

Lionel Messi in India: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा मच गया। हजारों फैंस को मेसी को साफ़ तौर पर देखने का मौका नहीं मिलने पर उन्होंने विरोध किया। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की है।

पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार ने बताया कि आयोजकों की लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जवेद शमीम ने कहा, “अब स्थिति सामान्य है। FIR दर्ज कर ली गई है और मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजक कह रहे हैं कि टिकट की राशि वापस करेंगे। हम देखेंगे कि यह कैसे किया जा सकता है।”

फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की

मेसी के स्टेडियम में केवल पांच मिनट के कार्यक्रम के बाद फैंस नाराज हो गए। उन्होंने स्टेडियम में बोतलें और बेल्ट फेंकी और कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया। फैंस का कहना था कि उन्होंने महंगी टिकटें खरीदी, लेकिन फिर भी उन्हें मेसी साफ तौर पर दिखाई नहीं दिए। कई लोगों ने इसे पूरी तरह शर्मनाक घटना बताया।

मेसी के दौरे की कोलकाता योजना क्या थी?

मेसी के भारत दौरे के कोलकाता कार्यक्रम में उनका VIP मुलाकात और स्टैच्यू का उद्घाटन, स्टेडियम में अल्पकालिक मैदान पर उपस्थिति, सम्मान समारोह और फैंस से मुलाकात शामिल थी। कार्यक्रम के दौरान कुछ गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति थी। इसके बाद मेसी अगले दौरे के लिए रवाना होने वाले थे।

ममता बनर्जी ने दी माफी और जांच का आदेश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेडियम में हुए दुराचार और लापरवाही पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घटना खेल प्रेमियों और फैंस के लिए बेहद असुविधाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण थी।

मुख्यमंत्री ने लियोनेल मेसी और फैंस से माफी मांगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशील कुमार राय करेंगे। इसमें मुख्य सचिव और गृह व हिल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य होंगे। समिति पूरी घटना की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी।

ममता बनर्जी ने दोहराया कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में बड़े खेल आयोजनों में बेहतर योजना, समन्वय और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।

First Published - December 13, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट