facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

Dividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के बोर्ड ने 50 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है, जो हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5 रुपये के बराबर है

Last Updated- December 13, 2025 | 6:05 PM IST
DIVIDEND
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने शेयरधारकों को खुशखबरी दी है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के तहत आने वाली इस महारत्न PSU ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 12 दिसंबर को हुई मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगाई। यह डिविडेंड कंपनी की हालिया बोनस इश्यू के बाद दूसरा बड़ा फैसला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ने 50 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है, जो हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5 रुपये के बराबर है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत दिख रहा है।

डिविडेंड से जुड़ी जरूरी तारीखें

इंडियन ऑयल ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। कंपनी ने बताया कि 18 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट होगी। इसका मतलब है कि जो शेयरधारक इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने पास रखेंगे, वही डिविडेंड के हकदार होंगे। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने साफ कहा कि SEBI के रेगुलेशन 42 के मुताबिक, यह रिकॉर्ड डेट शेयरधारकों की योग्यता तय करने के लिए फिक्स की गई है।

डिविडेंड की पेमेंट भी जल्दी होगी। कंपनी ने कहा कि योग्य शेयरधारकों को 11 जनवरी 2026 से पहले पैसे मिल जाएंगे। यह समय सीमा SEBI के नियमों के हिसाब से रखी गई है, ताकि शेयरधारकों को जल्द से जल्द फायदा पहुंचे। अगर आप इंडियन ऑयल के शेयर रखते हैं, तो रिकॉर्ड डेट से पहले चेक कर लें कि आपके पास शेयर हैं या नहीं। कंपनी ने यह भी जोड़ा कि डिविडेंड सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा, जो डीमैट अकाउंट से लिंक है।

Also Read: Bonus Stocks: निवेशकों को तोहफा! अगले हफ्ते चार कंपनियां देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट पर रखें नजर

Q2 में कंपनी का हिसाब-किताब

इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए। जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 13,288 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में सिर्फ 180 करोड़ रुपये था।

यह बढ़ोतरी रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और ऑपरेशनल एफिशिएंसी की वजह से हुई। कंपनी ने बताया कि कच्चे तेल को पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन में बदलने पर प्रति बैरल 19.6 अमेरिकी डॉलर का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन मिला। यह पहली तिमाही के 2.15 डॉलर और पिछले साल के 1.59 डॉलर से काफी ज्यादा है।

शेयर मार्केट में कंपनी का हाल

बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 163.60 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अगर लंबे समय में कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 15.62 फीसदी, 39.23 फीसदी और 161.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते दस सालों में कंपनी के शेयरों ने 136.04 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 2,31,023.46 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई और 52-वीक लो क्रमश: 174.45 रुपये और 110.75 रुपये है।

First Published - December 13, 2025 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट