facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

गर्मी के कारण आएगी श्रमिकों के कामकाजी घंटों में कमी, खर्च बढ़ने के साथ ढीली पड़ेगी सरकार की झोली

‘इकनॉमिक ऐंड सोशल सर्वे ऑफ एशिया ऐंड पैसिफिक 2024’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बाहर काम करने वालों, खासकर कृषि और निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए समस्या ज्यादा गंभीर है।

Last Updated- April 04, 2024 | 10:11 PM IST
कुशल और अकुशल श्रमिकों की कमी से जूझ रहा देश का उद्योग जगत, Labour pains, the silent crisis undermining India's infrastructure boom

तापमान बढ़ने से साल 2030 तक भारत को करीब 5.8 फीसदी कामकाजी घंटे गंवाने पड़ सकते हैं। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राज्य आर्थिक व सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) ने गुरुवार को जारी ताजा रिपोर्ट में कहा कि इससे उत्पादकता में कमी आएगी और राजस्व का संग्रह घटेगा।

‘इकनॉमिक ऐंड सोशल सर्वे ऑफ एशिया ऐंड पैसिफिक 2024’ नाम से जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बाहर काम करने वालों, खासकर कृषि और निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए समस्या ज्यादा गंभीर है। लेकिन कारखानों के अंदर काम करने वाले कामगारों के लिए भी यह अहम है। श्रमिकों की उत्पादकता और आर्थिक उत्पादन गिरने की वजह से तापमान बढ़ने से राजस्व संग्रह में भी कमी आएगी।’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन से बीमारियां भी फैलेंगी, जिससे सरकार का राजस्व कम होने के साथ व्यय की जरूरतें बढ़ेंगी क्योंकि इस तरह के बुरे असर को कम करने के लिए धन खर्च करने की आवश्यकता बढ़ेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मौजूदा इलाकों में जैसे-जैसे बीमारियां व्यापक होती जाती हैं और जलवायु परिवर्तन के कारण नए क्षेत्रों में फैलती हैं, वे हेल्थकेयर की अतिरिक्त लागत की वजह बनती हैं। बीमारियों का प्रसार सीमित करने के लिए जरूरी लक्षित निवेश की जरूरत होगी और इसके लिए अन्य क्षेत्रों में खर्च में कटौती करनी पड़ सकती है। आखिरकार सरकार का राजस्व संग्रह भी घट सकता है क्योंकि बीमारियां बढ़ने से आर्थिक उत्पादन घटेगा।’

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से कृषि सब्सिडी का बोझ बढ़ सकता है, जो इस समय भारत में कृषि से होने वाली कुल आमदनी का पांचवां हिस्सा है।

First Published - April 4, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट