facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

गर्मी के कारण आएगी श्रमिकों के कामकाजी घंटों में कमी, खर्च बढ़ने के साथ ढीली पड़ेगी सरकार की झोली

‘इकनॉमिक ऐंड सोशल सर्वे ऑफ एशिया ऐंड पैसिफिक 2024’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बाहर काम करने वालों, खासकर कृषि और निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए समस्या ज्यादा गंभीर है।

Last Updated- April 04, 2024 | 10:11 PM IST
कुशल और अकुशल श्रमिकों की कमी से जूझ रहा देश का उद्योग जगत, Labour pains, the silent crisis undermining India's infrastructure boom

तापमान बढ़ने से साल 2030 तक भारत को करीब 5.8 फीसदी कामकाजी घंटे गंवाने पड़ सकते हैं। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राज्य आर्थिक व सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) ने गुरुवार को जारी ताजा रिपोर्ट में कहा कि इससे उत्पादकता में कमी आएगी और राजस्व का संग्रह घटेगा।

‘इकनॉमिक ऐंड सोशल सर्वे ऑफ एशिया ऐंड पैसिफिक 2024’ नाम से जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बाहर काम करने वालों, खासकर कृषि और निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए समस्या ज्यादा गंभीर है। लेकिन कारखानों के अंदर काम करने वाले कामगारों के लिए भी यह अहम है। श्रमिकों की उत्पादकता और आर्थिक उत्पादन गिरने की वजह से तापमान बढ़ने से राजस्व संग्रह में भी कमी आएगी।’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन से बीमारियां भी फैलेंगी, जिससे सरकार का राजस्व कम होने के साथ व्यय की जरूरतें बढ़ेंगी क्योंकि इस तरह के बुरे असर को कम करने के लिए धन खर्च करने की आवश्यकता बढ़ेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मौजूदा इलाकों में जैसे-जैसे बीमारियां व्यापक होती जाती हैं और जलवायु परिवर्तन के कारण नए क्षेत्रों में फैलती हैं, वे हेल्थकेयर की अतिरिक्त लागत की वजह बनती हैं। बीमारियों का प्रसार सीमित करने के लिए जरूरी लक्षित निवेश की जरूरत होगी और इसके लिए अन्य क्षेत्रों में खर्च में कटौती करनी पड़ सकती है। आखिरकार सरकार का राजस्व संग्रह भी घट सकता है क्योंकि बीमारियां बढ़ने से आर्थिक उत्पादन घटेगा।’

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से कृषि सब्सिडी का बोझ बढ़ सकता है, जो इस समय भारत में कृषि से होने वाली कुल आमदनी का पांचवां हिस्सा है।

First Published - April 4, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट