facebookmetapixel
Economic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायमAGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजनाEditorial: विकास के मजबूत संकेत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुधारों पर जोरPiramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजूद भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौती

नियामक ने 2 दवाओं को नकली बताया, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे… ये है नाम

सीडीएससीओ अलर्ट में उन ब्रांडों के नाम बताए गए हैं जिनके नमूने नकली पाए गए, लेकिन अलर्ट में दवा निर्माता कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

Last Updated- December 27, 2024 | 10:03 PM IST
The regulator declared 2 medicines fake, are you also taking them…these are the names नियामक ने 2 दवाओं को नकली बताया, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे… ये है नाम

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने शुक्रवार को दो दवाओं के कुछ बैचों को नकली करार दिया और 111 अन्य दवाओं और फॉर्मूलेशन को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं बताया।

सीडीएससीओ के नवंबर 2024 के मासिक अपडेट में नकली के रूप में चिह्नित नमूनों में लोकप्रिय दवाएं पैन डी और एंटीबायोटिक ऑग्मेंटिन 625 डुओ शामिल हैं जिनकी बिक्री अल्केम लैबोरेटरीज और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मा करती है।

हालांकि सीडीएससीओ अलर्ट में उन ब्रांडों के नाम बताए गए हैं जिनके नमूने नकली पाए गए, लेकिन अलर्ट में दवा निर्माता कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। जवाब में कहा गया है, ‘वास्तविक निर्माता (लेबल दावे के अनुसार) ने सूचित किया है कि उत्पाद का संदिग्ध बैच उसने नहीं बनाया है। उत्पाद नकली होने माना गया है। हालांकि, यह जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा।’

ये दवाएं अनधिकृत और अज्ञात निर्माताओं ने अन्य कंपनियों के स्वामित्व वाले ब्रांड नामों का उपयोग करके बनाई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’नवंबर 2024 में 111 दवाओं को ‘एनएसक्यू’ करार दिया गया जिनमें से 41 का परीक्षण केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं में किया गया था जबकि अन्य 70 को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोशालाओं में हुआ था।

 

First Published - December 27, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट