facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

नियामक ने 2 दवाओं को नकली बताया, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे… ये है नाम

सीडीएससीओ अलर्ट में उन ब्रांडों के नाम बताए गए हैं जिनके नमूने नकली पाए गए, लेकिन अलर्ट में दवा निर्माता कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

Last Updated- December 27, 2024 | 10:03 PM IST
The regulator declared 2 medicines fake, are you also taking them…these are the names नियामक ने 2 दवाओं को नकली बताया, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे… ये है नाम

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने शुक्रवार को दो दवाओं के कुछ बैचों को नकली करार दिया और 111 अन्य दवाओं और फॉर्मूलेशन को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं बताया।

सीडीएससीओ के नवंबर 2024 के मासिक अपडेट में नकली के रूप में चिह्नित नमूनों में लोकप्रिय दवाएं पैन डी और एंटीबायोटिक ऑग्मेंटिन 625 डुओ शामिल हैं जिनकी बिक्री अल्केम लैबोरेटरीज और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मा करती है।

हालांकि सीडीएससीओ अलर्ट में उन ब्रांडों के नाम बताए गए हैं जिनके नमूने नकली पाए गए, लेकिन अलर्ट में दवा निर्माता कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। जवाब में कहा गया है, ‘वास्तविक निर्माता (लेबल दावे के अनुसार) ने सूचित किया है कि उत्पाद का संदिग्ध बैच उसने नहीं बनाया है। उत्पाद नकली होने माना गया है। हालांकि, यह जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा।’

ये दवाएं अनधिकृत और अज्ञात निर्माताओं ने अन्य कंपनियों के स्वामित्व वाले ब्रांड नामों का उपयोग करके बनाई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’नवंबर 2024 में 111 दवाओं को ‘एनएसक्यू’ करार दिया गया जिनमें से 41 का परीक्षण केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं में किया गया था जबकि अन्य 70 को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोशालाओं में हुआ था।

 

First Published - December 27, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट