facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

भ्रामक विज्ञापनों पर सख्त शीर्ष अदालत

आयुष मंत्रालय को चिकित्सकीय भ्रामक विज्ञापनों पर निगरानी के लिए डैशबोर्ड बनाने का सुझाव: सुप्रीम कोर्ट

Last Updated- July 30, 2024 | 11:12 PM IST
Supreme Court

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को आयुष मंत्रालय से कहा कि उसे चिकित्सकीय और संबंधित स्वास्थ्य उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ होने वाली शिकायतों के निपटान की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए केंद्रीकृत डैशबोर्ड बनाने पर विचार करना चाहिए।

न्यायमूर्ति हिमा कोहली और संदीप मेहता के पीठ ने कहा, ‘हमारी यह राय है कि आयुष मंत्रालय को हितधारकों एवं राज्य लाइसेंसिंग अथॉरिटी से मिलने वाली शिकायतों पर होने वाली कार्रवाई की निगरानी के लिए डैशबोर्ड बनाना चाहिए, ताकि पूरे आंकड़े सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हों। यह डैशबोर्ड शिकायतों के अभाव या अन्य कारणों से आरोपियों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई नहीं होने जैसे मामलों को भी देखेगा।’

सर्वोच्च न्यायालय ने ये सुझाव शिकायतों खास कर राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों द्वारा एक से दूसरे प्रदेश में भेजी जाने वाली शिकायतों पर कार्रवाई में आने वाली अड़चनों के मामले में सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) की दलीलें सुनने के बाद दिए।

एमिकस क्यूरी शादान फरासत ने भी अदालत को बताया कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय तथा एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) की अवधि 2020 में ही समाप्त हो गई है। इस कारण उपभोक्ताओं की तरफ से होने वाली शिकायतों में भारी गिरावट आई है। पहले जहां 2,573 शिकायतें आती थीं, वहीं अब यह संख्या 12 तक ही सिमट गई है। इनमें 116 का निपटारा हुआ है।

न्यायमूर्ति कोहली ने कहा कि आपके पास किसी भी तरह एक पोर्टल तो होना ही चाहिए, जिस पर जाकर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और संबंधित विभाग उस पर कार्रवाई करे।

First Published - July 30, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट