शेयर बाजार

Stocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks to watch today: गुरुवार के सत्र में बाजार के प्रतिभागी जिंदल पॉली, अदानी एंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक और वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर नजर रखेंगे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 01, 2026 | 8:57 AM IST

Stocks to Watch Today, 1 January 2026: वैश्विक बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (1 जनवरी) यानी 2026 के पहले ट्रेडिंग सेशन बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 55 अंक चढ़कर 26,330 पर थे। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर (Stocks to Watch):

Vodafone Idea: कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कैबिनेट के ₹87,695 करोड़ के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को फ्रीज़ किए जाने से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों के संबंध में उसे सरकार से कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Auto Stocks: मारुति सुज़ुकी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा सहित अन्य ऑटो कंपनियों के शेयर 1 जनवरी को फोकस में रहेंगे। ऑटोमोबाइल कंपनियां दिसंबर 2025 के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी करने वाली हैं।

Jindal Poly: कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए अपने बिना ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन नतीजे जारी किए हैं। जुलाई–सितंबर (Q2FY26) तिमाही में कंपनी को ₹15.07 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹183.84 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया था।

NCC: कंपनी को दिसंबर महीने के दौरान ₹1,237.24 करोड़ के चार ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

NBCC: कंपनी को सामान्य कारोबारी गतिविधियों के तहत ₹220.31 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

Hyundai Motor India: उंसू किम ने ह्यूंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं डायरेक्टर पद से 31 दिसंबर से प्रभावी अपना इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह तरुण गर्ग 1 जनवरी 2026 से नए मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद संभालेंगे।

RBL Bank: निजी क्षेत्र के इस बैंक ने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया और भारत सरकार के पास आवेदन दिया है, जिसमें बैंक की कुल इक्विटी पूंजी में विदेशी शेयरधारिता को अस्थायी रूप से 24 प्रतिशत तक सीमित करने की अनुमति मांगी गई है।

Jio Financial Services: कंपनी की इकाई जियो लीज़िंग सर्विसेज लिमिटेड ने रिलायंस इंटरनेशनल IFSC प्राइवेट लिमिटेड के 4.6 करोड़ शेयर (या 8.1 प्रतिशत संचयी वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय प्रेफरेंस शेयर) ₹46 करोड़ में खरीदे हैं। RIFPL, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिज़नेस वेंचर लिमिटेड के बीच 50:50 का संयुक्त उपक्रम है।

Zaggle Prepaid Ocean Services: कंपनी ने को-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड्स को लॉन्च और प्रमोट करने के लिए वीज़ा वर्ल्डवाइड पीटीई लिमिटेड (Visa) के साथ साझेदारी की है।

Dr. Reddy’s Laboratories: कंपनी को एक बायोसिमिलर दवा के लिए दायर बायोलॉजिक्स लाइसेंस आवेदन पर अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) से कंप्लीट रिस्पॉन्स लेटर प्राप्त हुआ है।

Blue Dart Express: चेन्नई के जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज आयुक्त ने सितंबर 2025 में जारी शो-कॉज नोटिस में लगाए गए टैक्स डिमांड को संशोधित करते हुए ₹420.8 करोड़ से घटाकर ₹64.98 लाख कर दिया है। हालांकि, कंपनी को ₹41.71 करोड़ का ब्याज और ₹6.49 करोड़ का जुर्माना भी चुकाना होगा।

Adani Enterprises: अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज़ और उसकी सहायक कंपनी होराइज़न प्राइवेट सॉल्यूशंस लिमिटेड ने फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक प्राइवेट लिमिटेड में 39 प्रतिशत निजी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है।

Tata Steel: कंपनी ने टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड में ₹10 अंकित मूल्य वाले 4.32 करोड़ शेयर ₹1,099.97 करोड़ में खरीदे हैं।

 

First Published : January 1, 2026 | 8:38 AM IST