facebookmetapixel
OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

Air India Plane Crash: SC ने एयर इंडिया हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट पर उठाए सवाल, केंद्र और DGCA से जवाब तलब

Air Plane Crash: SC ने एयर इंडिया दुर्घटना जांच रिपोर्ट के चयनात्मक प्रकाशन पर केंद्र और DGCA से जवाब मांगा

Last Updated- September 23, 2025 | 8:51 AM IST
Air India Plane Crash
Air India Plane Crash (File Photo)

उच्चतम न्यायालय ने अहमदाबाद में इसी साल 12 जून को हुई एयर इंडिया की दुर्घटना की प्रारंभिक जांच पर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की रिपोर्ट के ‘चयनात्मक’ प्रकाशन पर सवाल उठाया। न्यायमूर्ति सूर्य कांत और एन कोटेश्वर सिंह के दो न्यायाधीशों वाले पीठ ने कहा कि ‘प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का चयनात्मक प्रकाशन दुर्भाग्यपूर्ण था।’ पीठ ने कहा, ‘जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक गोपनीयता बनाए रखी जानी चाहिए।’

गैर-लाभकारी संगठन सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत होते हुए दो न्यायाधीशों के पीठ ने केंद्र सरकार के साथ-साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से भी इस मामले में जवाब तलब किया है।

अपनी याचिका में संगठन ने 12 जून को लंदन गैटविक के लिए उड़ान एआई171 का संचालन कर रहे एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्वतंत्र जांच की मांग की है। यह विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में क्रू मेंबर समेत ढाई से अधिक लोग मारे गए थे। सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन ने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि आंशिक निष्कर्षों का खुलासा विमान (दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच) नियम, 2017 का उल्लंघन करता है, जो जांच के दौरान एकत्र किए गए तथ्यात्मक डेटा के पूर्ण प्रकटीकरण को अनिवार्य करता है।

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि रिपोर्ट में पूर्ण डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर आउटपुट, टाइमस्टैम्प के साथ पूर्ण कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर ट्रांसक्रिप्ट और इलेक्ट्रॉनिक एयरक्राफ्ट फॉल्ट रिकॉर्डिंग डेटा जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारी रोक दी गई है। संस्था की ओर से पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने जांच पैनल की संरचना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पांच सदस्यों में से तीन डीजीसीए के अधिकारी हैं।

भूषण ने कहा, ‘पांच सदस्यों की टीम में तीन अधिकारी डीजीसीए से हैं। उनकी लापरवाही स्वयं जांच का विषय हो सकती है। यह हितों का बहुत गंभीर टकराव पैदा करता है।’ लेकिन, जस्टिस कांत ने कहा कि सेवारत अधिकारियों की उपस्थिति का मतलब जरूरी नहीं है कि गलत करने वाले व्यक्तियों को इससे लाभ होगा अथवा उनकी सुरक्षा होगी। जस्टिस कांत ने कहा, ‘मान लीजिए कि यह पाया जाता है कि व्यक्तिगत इंजीनियरों की गलती है, तो वे (जांच पैनल) उनकी रक्षा नहीं कर सकते हैं।’

First Published - September 23, 2025 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट