केंद्र सरकार ने अहम और रणनीतिक खनिजों के दूसरे दौर की नीलामी शुरू की है, जिससे देश की खनिज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत किया जा सके।
गुरुवार को 30 लाख करोड़ रुपये के 18 खनिज ब्लॉकों को नीलामी के लिए पेश किया गया है, जो 8 राज्यों में हैं।
नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘पिछले साल हमने अहम खनिजों की नीलामी आयोजित करने का फैसला किया था। शुरुआती चरण में हमने 20 ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया की पहल की थी।
दूसरे दौर में जिन खनिजों की पेशकश की गई है, उनमें कोबाल्ट, ग्लाउकोनाइट, ग्रेफाइट, निकल, प्लैटिनम ग्रुप एलीमेंट्स, फॉस्फोराइट, पोटाश, रेयर अर्थ एलीमेंट्स, टंगस्टन और वैनाडियम शामिल हैं। ये खनिज अक्षय ऊर्जा, रक्षा और कृषि क्षेत्र के लिए अहम हैं।