facebookmetapixel
गोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाई

Runway Safety: DGCA ने हवाई अड्डों के लिए जारी किए निर्देश, रनवे सेफ्टी टीम बनाई जाएगी

डीजीसीए ने यह निर्देश 2 जनवरी को टोक्यो में हनेडा एयरपोर्ट पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए जारी किए हैं।

Last Updated- February 12, 2024 | 10:38 PM IST
Diwali airfares

भारत में हवाई अड्डों पर रनवे से जुड़ी घटनाओं का जोखिम कम करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को विमानन क्षेत्र की कंपनियों को विशेष निर्देश जारी किए।

इन उपायों में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसी) द्वारा विमान को उड़ान न भरने के लिए सूचित करने के लिए स्टॉप बार्स को ऐक्टीवेट करना, स्टॉप बार्स में गड़बड़ी की स्थिति में आकस्मिक योजना तैयार करना, हवाई अड्डों पर रनवे सेफ्टी टीम तैयार करना और पायलटों, एटीसी कर्मियों, एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस इंजीनियरों और एयरपोर्ट चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना शामिल हैं।

डीजीसीए ने यह निर्देश 2 जनवरी को टोक्यो में हनेडा एयरपोर्ट पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए जारी किए हैं। इस हादसे में जापान कोस्ट गार्ड का डीएचसी-8 विमान रनवे में घुस गया था, जिससे उसकी टक्कर जापान एयरलाइंस ए350 विमान से हो गई।

इस टक्कर में डीएचसी-8 के 6 क्रू सदस्यों में से 5 की मौत हो गई थी, सिर्फ कैप्टन की जान बच गई। सौभाग्य से, ए350 में सवार सभी यात्री बच गए थे।

जब कोई विमान, व्यक्ति या वाहन रनवे के गलत क्षेत्र में होता है तो इससे उड़ान भरने या उतरने वाले किसी अन्य विमान के साथ दुर्घटना हो सकती है। ऐसी दुर्घटनाओं को ‘रनवे इनकरसंस’ कहा जाता है।

डीजीसीए के अनुसार, भारत में 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में रनवे पर हुए हादसों की संख्या 40, 25, 15, 35 और 45 रही। डीजीसीए ने हरेक हवाई अड्डे से रनवे सेफ्टी टीम बनाने और इसका सही तरीके से कामकाज सुनिश्चित करने को भी कहा है।

First Published - February 12, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट