facebookmetapixel
Economic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायमAGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजनाEditorial: विकास के मजबूत संकेत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुधारों पर जोरPiramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजूद भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौती

Runway Safety: DGCA ने हवाई अड्डों के लिए जारी किए निर्देश, रनवे सेफ्टी टीम बनाई जाएगी

डीजीसीए ने यह निर्देश 2 जनवरी को टोक्यो में हनेडा एयरपोर्ट पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए जारी किए हैं।

Last Updated- February 12, 2024 | 10:38 PM IST
Diwali airfares

भारत में हवाई अड्डों पर रनवे से जुड़ी घटनाओं का जोखिम कम करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को विमानन क्षेत्र की कंपनियों को विशेष निर्देश जारी किए।

इन उपायों में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसी) द्वारा विमान को उड़ान न भरने के लिए सूचित करने के लिए स्टॉप बार्स को ऐक्टीवेट करना, स्टॉप बार्स में गड़बड़ी की स्थिति में आकस्मिक योजना तैयार करना, हवाई अड्डों पर रनवे सेफ्टी टीम तैयार करना और पायलटों, एटीसी कर्मियों, एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस इंजीनियरों और एयरपोर्ट चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना शामिल हैं।

डीजीसीए ने यह निर्देश 2 जनवरी को टोक्यो में हनेडा एयरपोर्ट पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए जारी किए हैं। इस हादसे में जापान कोस्ट गार्ड का डीएचसी-8 विमान रनवे में घुस गया था, जिससे उसकी टक्कर जापान एयरलाइंस ए350 विमान से हो गई।

इस टक्कर में डीएचसी-8 के 6 क्रू सदस्यों में से 5 की मौत हो गई थी, सिर्फ कैप्टन की जान बच गई। सौभाग्य से, ए350 में सवार सभी यात्री बच गए थे।

जब कोई विमान, व्यक्ति या वाहन रनवे के गलत क्षेत्र में होता है तो इससे उड़ान भरने या उतरने वाले किसी अन्य विमान के साथ दुर्घटना हो सकती है। ऐसी दुर्घटनाओं को ‘रनवे इनकरसंस’ कहा जाता है।

डीजीसीए के अनुसार, भारत में 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में रनवे पर हुए हादसों की संख्या 40, 25, 15, 35 और 45 रही। डीजीसीए ने हरेक हवाई अड्डे से रनवे सेफ्टी टीम बनाने और इसका सही तरीके से कामकाज सुनिश्चित करने को भी कहा है।

First Published - February 12, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट