facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

नए कारखानों और बिजली संयंत्रों के लिए रिकॉर्ड 18.7 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव

नई सरकारी परियोजनाएं एक तिमाही पहले के मुकाबले 287 फीसदी की उछाल के साथ 5.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं।

Last Updated- April 01, 2025 | 11:08 PM IST
Now every infra project in Maharashtra will get a unique ID like 'Aadhaar', there will be transparency in development works महाराष्ट्र में अब हर इंफ्रा प्रोजेक्ट को मिलेगा 'आधार' जैसा यूनिक आईडी, विकास कार्यों में आएंगी पारदर्शिता!
प्रतीकात्मक तस्वीर

नए कारखानों, सड़कों, बिजली संयंत्रों और ऐसी अन्य परियोजनाओं के निर्माण के लिए प्रस्ताव मार्च 2025 में अब तक के सर्वकालिक ऊंचाई पहुंच गए। महाराष्ट्र में की गई पहल के अलावा मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित निवेश सम्मेलनों के दौरान निवेश की तमाम घोषणाएं की गई थीं। उन घोषणाओं के कारण मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के दौरान नई परियोजनाओं का आकार बढ़कर 18.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके अलावा बिजली क्षेत्र में किए गए भारी-भरकम निवेश ने भी इसमें महत्त्वपूर्ण योगदान किया।

मार्च 2025 तिमाही के दौरान घो​षित नई परियोजनाओं के तहत निवेश की रकम दिसंबर तिमाही के मुकाबले दोगुनी से भी अ​धिक है। यह रकम एक साल पहले की समान अव​धि यानी मार्च 2024 तिमाही के मुकाबले भी अ​धिक है जबकि उस दौरान आम चुनाव से पहले नई परियोजनाओं में तेजी आई थी। पूरी हो चुकी परियोजनाओं की रकम में भी दिसंबर तिमाही के मुकाबले थोड़ी वृद्धि हुई है।

बिजली परियोजनाओं के लिए 8.8 लाख करोड़ रुपये की नई घोषणाएं हुईं। इस प्रकार यह नई परियोजनाओं की घोषणा के लिहाज से सबसे बड़ा क्षेत्र बन गया। उसके बाद 6.3 लाख करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की घोषणा के साथ विनिर्माण दूसरे पायदान पर रहा। क्रमिक आधार पर देखा जाए तो विनिर्माण क्षेत्र में नई परियोजनाओं की घोषणाओं की रफ्तार कुल नई परियोजनाओं की घोषणाओं के मुकाबले धीमी रही।

स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ दीपक जसानी ने कहा, ‘पूंजीगत निवेश के लिए किए गए वादों का एक बड़ा हिस्सा प्रमुख बुनियादी ढांचा है।’ उन्होंने कहा कि भविष्य में क्षमता विस्तार के लिए ​की जाने वाली घोषणाओं के लिहाज से खाद्य प्रसंस्करण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य क्षेत्रों पर ध्यान देना महत्त्वपूर्ण होगा क्योंकि इनमें रोजगार पैदा करने और भारत के विनिर्माण एवं व्यापार में विविधता लाने की पर्याप्त क्षमता है। बिजली की किल्लत होने के कारण यह क्षमता विस्तार के लिहाज से एक सुरक्षित क्षेत्र है। मगर इस्पात कंपनियां मध्याव​धि के लिए निवेश कर रही हैं। अन्य क्षेत्रों में विस्तार काफी हद तक उनकी क्षमता उपयोगिता रुझानों पर निर्भर करेगा। अगर शुल्क के कारण उपयोगिता स्तर में गिरावट आती है तो कंपनियां निकट भविष्य में किसी नए निवेश के लिए उत्साहित नहीं दिखेंगी।

ऑर्डर बुकिंग, स्टॉक एवं क्षमता उपयोगिता पर भारतीय रिजर्व बैंक के तिमाही सर्वेक्षण (ओबीआईसीयूएस) के अनुसार, विनिर्माण कंपनियां अपनी मौजूदा उत्पादन क्षमता का 75 फीसदी से भी कम का उपयोग कर रही हैं। सितंबर 2024 के लिए ताजा आंकड़े फरवरी में जारी किए गए हैं। सितंबर में क्षमता उपयोगिता का स्तर 74.2 फीसदी और सीजन के हिसाब से समायोजित करने पर 74.7 फीसदी था।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस का कहना है कि कंपनियों के बीच अधिक उम्मीद और सरकारी खर्च में तेजी के कारण निवेश प्रस्तावों को बल मिला है। 

नई सरकारी परियोजनाएं एक तिमाही पहले के मुकाबले 287 फीसदी की उछाल के साथ 5.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं, जबकि निजी क्षेत्र की परियोजनाएं महज 89 फीसदी की बढ़त के साथ 12.9 लाख करोड़ रुपये की रहीं। आगामी तिमा​हियों के लिए रुझान वै​श्विक व्यापार घटनाक्रमों से प्रभावित हो सकता है। 

First Published - April 1, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट