facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

महाराष्ट्र में बारिश ने मचाया हाहाकार, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

राज्य सरकार ने  प्रशासन, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, महानगरपालिकाओं सहित निकाय संस्थाओं को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है।

Last Updated- July 22, 2024 | 7:31 PM IST
Weather: Rains in Mumbai

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने राज्य की हालत खराब कर दी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश से नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई तो बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। राज्य में बाढ़ के जैसे हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने  प्रशासन, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, महानगरपालिकाओं सहित निकाय संस्थाओं को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। जनता की हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गए हैं।

मुंबई में बारिश से जनजीवन प्रभावित

मुंबई और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। बारिश की तीव्रता को देखते हुए शहर में एनडीआरएफ के तीन दल तैनात किए गए हैं। मीठी नदी उफान पर है। रेलवे ट्रेनें सही समय पर चलने का दावा कर रहा है लेकिन यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेन 10-20 मिनट की देरी से चल रही है। जबकि लम्बी दूरी की रेलगाड़ियां 20 से 25 मिनट की देरी से चल रही हैं। कई इलाकों में जलभराव के कारण बेस्ट बस की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। सड़कों पर भारी जाम की वजह से कामकाज पर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों को समय पर मिले मौसम विभाग की चेतावनी

बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को खाद्यान्न, औषधी और राहत सामग्री मुहैया कराया जाए। जरूरी हो तो लोगों को सुरक्षित जगह पर आश्रय उपलब्ध कराया जाए। मौसम विभाग से समन्वय कर उनके द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न अलर्ट (चेतावनी) की जानकारी तेज गति से नागरिकों तक पहुंचाई जानी चाहिए। राज्य सरकार ने प्रशासन, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, महानगरपालिकाओं सहित निकाय संस्थाओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

सरकार ने प्रशासन को किया सतर्क

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्देश दिया है कि सभी प्रशासन सतर्क रहें, मौसम विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग से भी समय-समय पर जानकारी लें और उसके अनुरूप योजना बनाकर प्रबंधन करें। दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर नागरिकों को इसके प्रति सचेत करें। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैयारी कारगर होनी चाहिए। बाढ़ के खतरे को रोकने के लिए बांधों, झीलों का जल स्तर निर्धारित किया जाना चाहिए और नियंत्रित निर्वहन प्रणाली प्रदान की जानी चाहिए। बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर ऐसे क्षेत्रों में यातायात रोककर वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ दिया जाना चाहिए।

Also read: Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहना के बाद घोषित की लाडला भाई योजना

कई बांध से छोड़ा गया पानी

चंद्रपुर शहर के पास इराई बांध के सभी 7 गेट एक मीटर तक खोल दिए गए हैं, जिससे 462 क्यूसेक पानी इराई नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में वर्धा नदी का जलस्तर कम होने के कारण इराई नदी में पानी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, यदि गोसीखुर्द बांध से पानी छोड़ा गया तो वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ सकता है जिसका प्रभाव वर्धा और फिर इराई नदी पर पड़ेगा। फिलहाल गोसीखुर्द बांध से 2,47,776 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है भारी बारिश के कारण और भी पानी छोड़ जा सकता है। जिसके चलते प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों को अलर्ट कर दिया है।

एनडीआरएफ की टीमें तैनात

एनडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सतारा में एनडीआरएफ ने टीमें तैनात की हैं। इसके अलावा मुंबई में तीन टीमें और नागपुर में एक टीम नियमित तैनाती के तौर पर तैनात की गई है। टीमें निचले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में निगरानी कर किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं।

First Published - July 22, 2024 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट