facebookmetapixel
Adani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछNPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे फिसला; H1-B वीजा नियमों से IT Stocks लुढ़केStocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफा

Maharashtra: एकता मॉल परियोजना से स्थानीय उत्पादों को रेलवे देगा बढ़ावा

Ekta Mall project: केंद्र सरकार ने हर राज्य में एकता मॉल स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। महाराष्ट्र में नवी मुंबई के उल्वे में एकता मॉल स्थापित किया जाएगा।

Last Updated- March 12, 2024 | 8:43 PM IST
PM Modi

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी राष्ट्र को समर्पित करने के साथ करीब 85 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की एकता मॉल परियोजना के तहत नवीं मुंबई में एकता मॉल शुरू किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2024 में 11 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन किया गया है और विकास की गति धीमी नहीं होने दी जायेगी। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है और इलेक्ट्रिक ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हुई है।

बढ़ती संख्या के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस का भी विस्तार हो रहा है। रेलवे स्टेशन परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत में सेमी-हाई स्पीड रेलवे की मांग अन्य देशों में बढ़ेगी और भारत में रेलवे कारखानों को अधिक काम मिलेगा। उन्होंने अपील की कि एकता मॉल के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा और युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।

देश के विकास की गाड़ी रेलगाड़ी की तरह तेजी से दौड़ रही

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि देश के विकास की गाड़ी रेलगाड़ी की तरह तेजी से दौड़ रही है। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना और एकता मॉल के माध्यम से स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। लातूर स्थित कारखाने में निर्मित होने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या राज्य में सात तक पहुंच गयी है । राज्य के विकास में केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक नीरज वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई रूट पर शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी अपने प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ मिलकर भारतीय रेलवे को वंदे भारत ट्रेन सेट (16 डिब्बे) की आपूर्ति करेगी। कारखाने के सभी विभाग नयी मशीनों और संयंत्रों से लैस हैं। रेल डिब्बों की मरम्मत के लिए बडनेरा कार्यशाला भुसावल और नागपुर में मध्य रेलवे के दो प्रमुख माल डिपो की जरूरतों को पूरा करेगी और रेल डिब्बों की उपलब्धता बढ़ाएगी।

रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, फैक्टरी शुरू होने से पूरे मराठवाड़ा क्षेत्र का विकास होगा और विभिन्न उपकरणों की आपूर्ति के लिए कई इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इस कारखाना के शुरू होने से लगभग 1,300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 10 हजार से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

Also read: Bungalow Auction: मुंबई में अमिताभ बच्चन के पड़ोस के बंगले की हो रही नीलामी, शुरुआती कीमत 25 करोड़

नवी मुंबई में स्थापित होगा एकता मॉल

केंद्र सरकार ने हर राज्य में एकता मॉल स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। महाराष्ट्र में नवी मुंबई के उल्वे में एकता मॉल स्थापित किया जाएगा। यह मॉल राष्ट्रीय एकता , मेक इन इंडिया , जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) अवधारणा को बढ़ावा देने में सहायक होगा और ग्रामीण कारीगरों को अपने उत्पाद बेचने में भी मदद करेगा।

इसके लिए सिडको को कार्यान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया था। योजना विभाग ने उल्वे सेक्टर में प्लॉट नंबर पांच पर एकता मॉल के लिए एक प्लॉट आवंटित किया है, प्लॉट 5200 वर्ग मीटर का है। देश भर के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति को देश भर के 36 जिलों में मॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इस मॉल का निर्माण अठारह महीने में पूरा हो जाएगा।

महाराष्ट्र की 506 परियोजनाओं का लोकार्पण

आज जिन परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुआ उनमें प्रदेश की कुल 506 परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें 150 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, 170 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, 130 सौर पैनल, 18 नए रेलवे ट्रैक,दोहरीकरण, गेज रूपांतरण, 12 माल शेड, सात स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम, चार स्पीड पावर कार्गो टर्मिनल, तीन विद्युतीकरण परियोजनाएं, लातूर में कोच शामिल हैं। कारखाने का उद्घाटन, बडनेरा में वैगन मरम्मत कार्यशाला , पुणे में वंदे भारत चेयर कार रखरखाव सह कार्यशाला डिपो, पांच जनऔषधि केंद्रों का उद्घाटन, चार रेल कोच रेस्तरां का उद्घाटन आदि।

First Published - March 12, 2024 | 8:43 PM IST

संबंधित पोस्ट