facebookmetapixel
UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेतBudget 2026: विदेश में पढ़ाई और ट्रैवल के लिए रेमिटेंस नियमों में बदलाव की मांग, TCS हो और सरल

निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेत

HDFC सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट विनय राजानी के अनुसार, निफ्टी में गिरावट की आशंका, जबकि Birlasoft और Glenmark में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद

Last Updated- December 03, 2025 | 9:24 AM IST
Stock Market Outlook

निफ्टी में तेजी बनाए रखने के लिए बाजार के खरीदार यानी बुल्स की नजर 20-डे EMA पर टिकी हुई है, जो 25,968 के स्तर पर है। यह एक महत्वपूर्ण सपोर्ट माना जा रहा है। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी के अनुसार, अगर निफ्टी इस स्तर के नीचे फिसलता है, तो आगे गिरावट बढ़कर 25,842 तक जा सकती है। वहीं अगर निफ्टी में ऊपर की तरफ तेजी आती है तो 26,300 का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस साबित हो सकता है, जहां बाजार को रुकावट मिलने की संभावना है।

Birlasoft के शेयरों में तेजी के संकेत

CMP: ₹404 | शेयर प्राइस टारगेट: ₹450 | Stop-loss: ₹375

Birlasoft के शेयरों ने अक्टूबर 2025 में 336 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद एक मजबूत बढ़त दिखाई है। इस हफ्ते शेयर ने करीब पांच हफ्तों तक चली साइडवेज रेंज को ऊपर की तरफ तोड़ा है, और यह ब्रेकआउट बेहतर वॉल्यूम के साथ आया है। स्टॉक अभी 20 और 50-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही 14-दिवसीय RSI भी ऊपर की ओर जा रहा है और ओवरबॉट जोन में नहीं है, जो आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत देता है। राजानी के अनुसार, Birlasoft को मौजूदा स्तरों पर खरीदकर 450 रुपये के टारगेट तक देखा जा सकता है, जबकि 375 रुपये का स्टॉप-लॉस रखा जाना चाहिए।

Glenmark में अगले दौर की तेजी की उम्मीद

CMP: ₹1,983 | Share price target: ₹2,200 | Stop-loss: ₹1,820

Glenmark के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तेजी बनी हुई है और अब यह छह हफ्तों के रेंज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह दिखाता है कि स्टॉक एक और तेजी वाले चरण के लिए तैयार है। डेली चार्ट पर भी शेयर 20 और 50-दिवसीय मूविंग एवरेज के ऊपर मजबूती से बना हुआ है। 14-दिवसीय RSI भी ऊपर की ओर बढ़ रहा है और ओवरबॉट जोन में नहीं है, जो बताता है कि शेयर में तेजी जारी रह सकती है। राजानी का कहना है कि तकनीकी संकेतों को देखते हुए, Glenmark को वर्तमान स्तरों से खरीदकर 2,200 रुपये के टारगेट तक रखा जा सकता है, जबकि 1,820 रुपये का स्टॉप-लॉस उचित माना जा रहा है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी की सलाह पर पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - December 3, 2025 | 9:24 AM IST

संबंधित पोस्ट