facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

भारत-यूरोप गलियारे के लिए भारतीय कंपनियों के लिए अवसर

यह गलियारा बनने के बाद भारत और यूरोप के बीच माल की आवाजाही का समय वाकई कम हो जाएगा।

Last Updated- September 10, 2023 | 11:15 PM IST
IT Minister Ashwini Vaishnaw

भारत की अध्यक्षता में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन में कई महत्त्वपूर्ण समझौते के साथ दूरसंचार, बुनियादी ढांचा क्षेत्र और भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी कई महत्त्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। केंद्रीय संचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुरजीत दास गुप्ता को ईमेल से दिए साक्षात्कार में इन सभी महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साक्षात्कार के प्रमुख अंश:

जी20 शिखर सम्मेलन में भारत, पश्चिम एशिया यूरोप के बीच एक परिवहन गलियारा बनाने के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह गलियारा रेल एवं जल मार्ग के माध्यम से अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, और इटली को एक दूसरे से जोड़ेगा। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संपर्क जल मार्ग द्वारा स्थापित होगा। क्या इस समझौते से भारतीय कंपनियों को मदद मिलेगी ?

यह गलियारा बनने के बाद भारत और यूरोप के बीच माल की आवाजाही का समय वाकई कम हो जाएगा। यह भारतीय कंपनियों को क्रियान्वयन और अपनी महत्त्वाकांक्षी परियोजना के लिए तकनीक उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि इस परियोजना को क्रियान्वित करने से पहले काफी काम किए जाने हैं और यह भी माना जा सकता है कि इसके लिए धन विभिन्न बहुपक्षीय एजेंसियों से आएगा।

सबसे पहले तो एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करनी होगी और गलियारे का संरेखीकरण तय करना होगा। इसके बाद इस गलियारे का हिस्सा बनने जा रहे देश एक दूसरे के साथ अलग से समझौते करेंगे और तकनीकी मानक तय करने होंगे। मसलन, रेल पटरी बिछाने में एकरूपता से जुड़े मानक तय करने होंगे।

भारत 6जी गठबंधन और अमेरिका के नेतृत्व वाले नेक्स्ट जी एलायंस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के क्या मायने होंगे?

इस समझौते का उद्देश्य 6जी के लिए एक साथ मिलकर विश्वसनीय टिकाऊ और सुरक्षित तकनीक का निर्माण करना है। इसका एक और उद्देश्य 6जी का मानक तय करने में आपसी भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके संबंध में कई दौर की बातचीत हो चुकी है। भारत की तरफ से गठबंधन का प्रतिनिधित्व शिक्षाविद, शोध संस्थान, उद्योग करेंगे और सरकार इसे सुचारु रूप से आगे बढ़ने का काम करेगी। अमेरिका में भी उद्योग एवं वैज्ञानिक संस्थाएं इस प्रक्रिया में शामिल होंगे।

भारत दूरसंचार क्षेत्र में हुई प्रगति को दुनिया के सामने कैसे पेश करेगा ?

समझौता ज्ञापन में भारत के 4जी एवं 5जी वर्चुलाइज्ड दूरसंचार के महत्त्व को स्वीकार किया गया है। अब यह ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। अमेरिका अब चीन की दूरसंचार कंपनियों की जगह दूसरे विश्वस्त देशों के उपकरणों का इस्तेमाल करने की नीति पर कम कर रहा है ताकि इसे सुरक्षित स्रोतों से दूरसंचार सेवाएं मिल सके। भारत इसे अपने लिए एक अवसर के रूप में देख रहा है और इस संबंध में अमेरिका से लगातार बातचीत कर रहा है। इस समझौते से भारत के लिए बड़े अवसर खुल गए हैं।

जी 20 सम्मेलन में ‘वन फ्यूचर एलायंस’ की भी घोषणा की गई है। भारत के लिए इसका क्या महत्त्व है?

यह भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में प्रगति को संज्ञान में लिया गया है। इस बात पर भी चर्चा की गई है कि इसका दुनिया के विकसित एवं विकासशील देशों के लिए क्या महत्त्व होगा। इसका मकसद एक दूसरे के साथ पूरे सामंजस्य के साथ विकास को बढ़ावा देना और एक साझा ढांचा तैयार करना होगा। इससे जुड़ी और जानकारियां और धन प्रबंधन से जुड़ी बातें चर्चाओं के बाद सामने आएंगी।

First Published - September 10, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट