facebookmetapixel
US Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयर

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने की स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना, बोले- मोर्चे पर तैनात लोगों को सलाम

Last Updated- March 16, 2023 | 4:08 PM IST
On National Vaccination Day, PM Modi hails healthcare workers for their efforts to keep India healthy

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर गुरुवार को भारत को स्वस्थ रखने की दिशा में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और साथ ही इस अवसर पर उन्होंने एक स्वस्थ देश के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। मंडाविया ने कहा था कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर पूरा देश हर बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत को सलाम करता है।

मोदी ने उनके ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ‘‘भारत को स्वस्थ रखने की दिशा में हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर हम लोगों के टीकाकरण में भारत की प्रगति को भी याद करते हैं और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।’’

वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण के एक ट्वीट को भी टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘बहुत सुंदर! भारत का बंदरगाह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहा है।’’

प्राधिकरण ने अपने ट्वीट में कहा था कि इस वित्तीय वर्ष में, बंदरगाह ने 36.03 मिलियन टन कार्गो सौंपा है। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा ‘सेरांग संध्या’ के बारे में किए गए एक ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘नारी शक्ति को नमन! जल-थल और नभ में महिलाओं के नित-नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे।’’

मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘सेरांग संध्या भारत की बेटी जिसने संभाल ली है फेरी की कमान, जो लोगों को पहुंचा रही है उनके गंतव्य तक। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की दृढ़ता और महिलाओं के बढ़ते योगदान से जल परिवहन अब एक नया कीर्तिमान बनाने के लिए तत्पर है।’’

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘किसान भाई-बहनों के जीवन में खुशियों की मिठास यूं ही घुलती रहे, यही कामना है। उनके कल्याण के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।’’

तोमर ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘चीनी उद्योग में घुली आत्मनिर्भरता की मिठास…देश में चीनी उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों का असर न सिर्फ रिकॉर्ड गन्ना उत्पादन पर हो रहा है, बल्कि इथेनॉल उत्पादन में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।’’

First Published - March 16, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट