facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

NEET UG 2024 Hearing: नीट की सुनवाई 18 जुलाई तक टली, कोर्ट ने कहा सभी पक्षों को वक्त चाहिए

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले खंडपीठ ने कहा कि सभी पक्षों के वकीलों को बहस शुरू करने से पहले जवाबों को ध्यान से पढ़ने के लिए भी समय चाहिए।

Last Updated- July 11, 2024 | 10:30 PM IST
supreme court

NEET UG 2024 Hearing: उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) में अनियमितताओं से संबंधित कई याचिकाओं पर चल रही सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए टाल दी है। इसमें कहा गया कि कुछ पक्षों को केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा दाखिल हलफनामे अभी तक नहीं मिल पाए हैं।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले खंडपीठ ने कहा कि सभी पक्षों के वकीलों को बहस शुरू करने से पहले जवाबों को ध्यान से पढ़ने के लिए भी समय चाहिए। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने यह भी कहा कि इसे नीट-यूजी 2024 में कथित अनियमितताओं की जांच में हुई प्रगति से जुड़ी एक रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से मिली है।

शीर्ष अदालत में बुधवार को दायर एक अतिरिक्त हलफनामे में केंद्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास द्वारा नीट-यूजी 2024 के परिणाम से जुड़ी डेटा एनालिटिक्स रिपोर्ट जमा की है। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने कहा है कि नीट में न तो बड़े पैमाने पर किसी भी तरह की अनियमितता के संकेत मिले हैं और न ही उम्मीदवारों का कोई स्थानीय समूह असामान्य तरीके से अधिक अंक हासिल कर फायदे में रहा है।

रिपोर्ट का दावा 8 जुलाई को शीर्ष अदालत द्वारा की गई उन टिप्पणियों के लिहाज से महत्त्वपूर्ण हो जाता है, जिसमें कहा गया था कि अगर 5 मई को आयोजित कराई गई नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार हुआ तो अदालत दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दे सकती है।

एनटीए द्वारा 5 मई को देश भर के 4,750 एवं विदेश में 14 केंद्रों पर आयोजित इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लगभग 23 लाख छात्र शामिल हुए थे। केंद्र के ताजा हलफनामे में कहा गया है कि आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों ने यह पाया कि अंक वितरण में सामान्य रुझान दिखाई दिया है, जो किसी भी अन्य बड़ी परीक्षा में देखने को मिलता है। इससे पता चलता है कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता सामने नहीं आई है।

केंद्र ने अदालत से कहा, ‘विश्लेषण से पता चलता है कि न तो किसी प्रकार के कदाचार के संकेत मिले हैं और न ही उम्मीदवारों का कोई स्थानीय समूह असामान्य अंकों के साथ फायदा पा रहा है।’

हलफनामे में यह भी कहा गया है कि नीट-स्नातक सीटों के लिए 2024-25 की काउंसलिंग प्रक्रिया, जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी और चार चरणों में पूरी होगी।

एनटीए ने भी इसी तर्ज पर एक अलग हलफनामा दायर कर कहा है कि उसने राष्ट्रीय, राज्य और शहर के स्तर पर अंकों के वितरण का विश्लेषण किया है। इसने प्रश्नपत्रों की गोपनीय तरीके से की जाने वाली छपाई, उनके परिवहन एवं वितरण सुनिश्चित करने की प्रणाली का ब्योरा भी दिया।

विश्लेषण से संकेत मिलते हैं कि अंकों का वितरण बेहद सामान्य है और इसमें किसी बाहरी कारक का प्रभाव नहीं दिखता है, जो अंकों के वितरण को प्रभावित करे।’

केंद्र और एनटीए ने शीर्ष अदालत में दाखिल किए गए अपने पहले के हलफनामे में कहा था कि परीक्षा रद्द करना उलटा पड़ सकता है और बड़े पैमाने पर गोपनीयता के हनन का कोई सबूत न मिलने की स्थिति में लाखों ईमानदार उम्मीदवारों के लिए यह गंभीर जोखिम भरा कदम हो सकता है।

First Published - July 11, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट