facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

मुकेश अंबानी ने अपने कॉलेज ICT मुंबई को दी ₹151 करोड़ की आर्थिक मदद, कहा- यह मेरी ओर से ‘गुरु दक्षिणा’

मुकेश अंबानी ने ICT मुंबई को 151 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी, प्रोफेसर एमएम शर्मा की जीवनी का विमोचन किया और रासायनिक उद्योग के विकास में उनके योगदान को सराहा।

Last Updated- June 07, 2025 | 3:38 PM IST
Mukesh Ambani
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी | फाइल फोटो

Mukesh Ambani ICT donation: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने आज अपनी मातृसंस्था इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई को 151 करोड़ रुपये की बिना शर्त आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। 1970 के दशक में मुकेश अंबानी ने यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। यह घोषणा उन्होंने ICT में आयोजित एक समारोह में की, जहां उनके गुरु प्रोफेसर एमएम शर्मा की जीवनी ‘डिवाइन साइंटिस्ट’ का विमोचन हुआ। इस मौके पर अंबानी ने इस संस्थान में करीब तीन घंटे बिताए और अपने पुराने दिनों को याद किया।

मुंबई के माटुंगा में स्थित ICT को पहले यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (UDCT) के नाम से जाना जाता था। अंबानी ने यहां आयोजित इस कार्यक्रम में अपने प्रोफेसर शर्मा के योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर शर्मा की पहली लेक्चर ने उन्हें गहरी प्रेरणा दी थी। अंबानी ने कहा कि प्रोफेसर शर्मा ने न केवल उन्हें पढ़ाया, बल्कि भारत की आर्थिक नीतियों को बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Also Read: Reliance Loan Deal: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने लिया $2.9 अरब का विदेशी लोन, बनी साल की सबसे बड़ी डील

‘राष्ट्र गुरु’ हैं प्रोफेसर शर्मा: अंबानी

मुकेश अंबानी ने प्रोफेसर शर्मा को ‘राष्ट्र गुरु’ की संज्ञा दी और कहा कि उन्होंने नीति निर्माताओं को समझाया कि भारत को प्रगति के लिए लाइसेंस-परमिट राज से मुक्ति जरूरी है। इससे भारतीय उद्योगों को बड़ा बनने, आयात पर निर्भरता कम करने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला। अंबानी ने प्रोफेसर शर्मा की तुलना अपने पिता धीरूभाई अंबानी से करते हुए कहा कि दोनों में भारतीय उद्योग को वैश्विक नेतृत्व तक ले जाने का जुनून था। उन्होंने कहा, “विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ निजी उद्यमिता के गठजोड़ ने समृद्धि के द्वार खोले।”

अंबानी ने भारतीय रासायनिक उद्योग के विकास का श्रेय प्रोफेसर शर्मा को दिया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर शर्मा के मार्गदर्शन में ही यह उद्योग नई ऊंचाइयों तक पहुंचा। ‘गुरु दक्षिणा’ के रूप में अंबानी ने प्रोफेसर शर्मा के निर्देश पर ICT को 151 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की। 

उन्होंने कहा, “जब प्रोफेसर शर्मा कुछ कहते हैं, हम सिर्फ सुनते हैं, सोचते नहीं। उन्होंने मुझसे कहा कि ICT के लिए कुछ बड़ा करना है, और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”

इस सहायता से ICT को अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा मिलने की उम्मीद है। समारोह में उपस्थित लोग अंबानी के इस कदम की सराहना करते दिखे।

First Published - June 7, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट