Mukesh Ambani ICT donation: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने आज अपनी मातृसंस्था इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई को 151 करोड़ रुपये की बिना शर्त आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। 1970 के दशक में मुकेश अंबानी ने यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। यह घोषणा उन्होंने ICT में आयोजित एक समारोह में की, जहां उनके गुरु प्रोफेसर एमएम शर्मा की जीवनी ‘डिवाइन साइंटिस्ट’ का विमोचन हुआ। इस मौके पर अंबानी ने इस संस्थान में करीब तीन घंटे बिताए और अपने पुराने दिनों को याद किया।
मुंबई के माटुंगा में स्थित ICT को पहले यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (UDCT) के नाम से जाना जाता था। अंबानी ने यहां आयोजित इस कार्यक्रम में अपने प्रोफेसर शर्मा के योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर शर्मा की पहली लेक्चर ने उन्हें गहरी प्रेरणा दी थी। अंबानी ने कहा कि प्रोफेसर शर्मा ने न केवल उन्हें पढ़ाया, बल्कि भारत की आर्थिक नीतियों को बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Also Read: Reliance Loan Deal: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने लिया $2.9 अरब का विदेशी लोन, बनी साल की सबसे बड़ी डील
मुकेश अंबानी ने प्रोफेसर शर्मा को ‘राष्ट्र गुरु’ की संज्ञा दी और कहा कि उन्होंने नीति निर्माताओं को समझाया कि भारत को प्रगति के लिए लाइसेंस-परमिट राज से मुक्ति जरूरी है। इससे भारतीय उद्योगों को बड़ा बनने, आयात पर निर्भरता कम करने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला। अंबानी ने प्रोफेसर शर्मा की तुलना अपने पिता धीरूभाई अंबानी से करते हुए कहा कि दोनों में भारतीय उद्योग को वैश्विक नेतृत्व तक ले जाने का जुनून था। उन्होंने कहा, “विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ निजी उद्यमिता के गठजोड़ ने समृद्धि के द्वार खोले।”
अंबानी ने भारतीय रासायनिक उद्योग के विकास का श्रेय प्रोफेसर शर्मा को दिया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर शर्मा के मार्गदर्शन में ही यह उद्योग नई ऊंचाइयों तक पहुंचा। ‘गुरु दक्षिणा’ के रूप में अंबानी ने प्रोफेसर शर्मा के निर्देश पर ICT को 151 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, “जब प्रोफेसर शर्मा कुछ कहते हैं, हम सिर्फ सुनते हैं, सोचते नहीं। उन्होंने मुझसे कहा कि ICT के लिए कुछ बड़ा करना है, और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”
इस सहायता से ICT को अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा मिलने की उम्मीद है। समारोह में उपस्थित लोग अंबानी के इस कदम की सराहना करते दिखे।