facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

LRS के तहत विदेश भेजा गया धन पहली तिमाही में 24% घटा, TCS संशोधन का असर

केंद्र सरकार ने शिक्षा और उपचार को छोड़कर सभी उद्देश्यों के लिए योजना के तहत धन  भेजने पर टीसीएस लगाया था जो एक जुलाई 2023 से प्रभावी होना था।

Last Updated- August 19, 2024 | 10:57 PM IST
JBM raised $100 million from ADB and AIIB जेबीएम ने एडीबी और एआईआईबी से 10 करोड़ डॉलर जुटाए

भारतीय रिजर्व बैंक की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) के तहत देश से बाहर जाने वाला धन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 24.39 फीसदी घटकर 6.9 अरब डॉलर रह गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 9.1 अरब डॉलर था।

जून 2024 में समग्र धन प्रेषण साल-दर-साल आधार पर करीब 44 फीसदी घटकर 2.18 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान तमाम श्रेणियों में धन प्रेषण में कमी आई। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बाहर भेजे जाने वाले धन में इजाफा हुआ था क्योंकि एलआरएस के लिए स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) के मानकों में संशोधन किया गया था।

केंद्र सरकार ने शिक्षा और उपचार को छोड़कर सभी उद्देश्यों के लिए योजना के तहत धन  भेजने पर टीसीएस लगाया था जो एक जुलाई 2023 से प्रभावी होना था। बाद में इसे एक अक्टूबर 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

एलआरएस की शुरुआत 2004 में की गई थी जिसके तहत सभी निवासी भारतीय एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख डॉलर तक की राशि को चालू या पूंजी खाते से या दोनों के मिश्रण से नि:शुल्क भेज सकते हैं। शुरुआती चरण में 25,000 डॉलर की राशि तय थी जिसे बाद में बढ़ाया गया।

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दान और उपचार तथा अन्य के अलावा सभी श्रेणियों में धन प्रेषण कम हुआ। सबसे बड़े क्षेत्र यानी अंतरराष्ट्रीय यात्रा में धन प्रेषण पिछले साल की समान अवधि के 4.07 अरब डॉलर से कम होकर 3.8 अरब डॉलर रह गया। इसी प्रकार करीबी रिश्तेदारों के लिए भेजा जाने वाला धन सालाना आधार पर 46 फीसदी गिरकर 98.32 करोड़ डॉलर रह गया।

उपहार श्रेणी के धन प्रेषण में करीब 41 फीसदी कमी आई और यह 81.19 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इक्विटी और डेट योजनाओं में निवेश घटकर 31.80 करोड़ डॉलर रह गया। एक वर्ष पहले की समान अवधि में यह 50.37 करोड़ डॉलर था।

First Published - August 19, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट