facebookmetapixel
28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी की मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!

MahaRERA की सख्ती ने बढ़ा दी रियल एस्टेट शिक्षण संस्थानों की मांग

IREF के प्रबंध निदेशक कुणाल झा कहते हैं कि हमने एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर कॉर्पोरेट शिक्षा और भर्ती कार्यक्रम शुरू किया।

Last Updated- June 24, 2024 | 8:05 PM IST
rera project

रियल एस्टेट सेक्टर में बिल्डरों और बिचौलियों की मनमानी रोकने के लिए महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक (MahaRERA) के सख्त रुख से इंडस्ट्री की तस्वीर बदलना शुरु हो गई है। एस्टेट एजेंट बनने लिए महारेरा की परीक्षा पास करना अनिवार्य हो गया।

परीक्षा पास करने के लिए एजेंट रियल एस्टेट की पढ़ाई करना शुरु किये तो रियल एस्टेट शिक्षण संस्थानों में बहार आ गई है। बेहतर भविष्य की बढ़ती आस ने युवाओं का भी रुझान रियल एस्टेट की तरफ बढ़ा है ।

पिछले महीना महारेरा ने 20 हजार रियल एस्टेट ब्रोकर का पंजीकरण निलंबित कर दिया। इससे राज्य में पंजीकृत एजेंट की संख्या केवल 13,000 रह गई है। महारेरा एक्ट के तहत सिर्फ पंजीकृत ब्रोकर्स ही काम कर सकते हैं।

नियामक ने 2017 में संपत्ति लेनदेन के लिए बिचौलियों का पंजीकरण शुरू किया था। उसके पास कुल 47,000 एजेंट पंजीकृत थे। इस साल की शुरुआत में उसने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराने पर 13,785 एजेंट का पंजीकरण रद्द कर दिया था।

नियामक ने एक बार फिर बिचौलियों पर बड़ी कार्रवाई की जिसके बाद राज्य में पंजीकृत एजेंट की संख्या केवल 13,000 रह गई है। रेरा में एजेंट के रूप में रजिस्टर्ड होने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया । नए एजेंट के साथ ही पुराने एजेंट के लिए भी कोर्स अनिवार्य है। परीक्षा में बैठने के लिए करीब 20 घंटे का ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स पूरा करना होगा।

एजेंटों को प्रशिक्षित करने के लिए बिल्डरों की संस्था के साथ कई संस्थानों ने कोर्स तैयार किये हैं। पुणे में अपने परिसर से रियल एस्टेट शिक्षा में कई पाठ्यक्रम चलाने वाली इंस्टीट्यूट ऑफ रियल एस्टेट एंड फाइनेंस ने मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 10 शिक्षण संस्थान शुरु करने की योजना तैयार की है।

रियल एस्टेट फर्म एनारॉक के साथ मिलकर ये संस्थान खोले जाने हैं। जहां रियल एस्टेट एजेंटों के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को भी रियल एस्टेट सेक्टर की शिक्षा दी जाएगी। यहां पढ़ने वाले युवाओं को नौकरी दिलाने और सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी एनारॉक की है जबकि प्रशिक्षण आईआरईएफ देगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ रियल एस्टेट एंड फाइनेंस (IREF) के संस्थापक एवं और निदेशक डॉ. अभय कुमार कहते हैं कि भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है। नए नियमों और प्रोत्साहन योजनाओं के साथ, भारत एक परिपक्व रियल एस्टेट बाजार की ओर बढ़ रहा है।

रेरा (RERA) की सख्ती की वजह से पिछले एक साल में उनके यहां से करीब 12 हजार लोगों ने सर्टिफिकेट का कोर्स किया जबकि इसके पहले इनकी संख्या मुश्किल से 100 होती थी। अभय कहते हैं कि आज इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिसमें युवा अपना बेहतर भविष्य तलाश रहे हैं यही वजह है कि युवाओं के बीच रियल एस्टेट में सर्टिफिकेट, डिग्री और एमबीए करने की ललक बढ़ी है।

IREF के प्रबंध निदेशक कुणाल झा कहते हैं कि हमने एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर कॉर्पोरेट शिक्षा और भर्ती कार्यक्रम शुरू किया। हर राज्य में मांग है और बेहतर पैकेज भी मिल रहा है। यह क्षेत्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है।

उद्योग में कुशल पेशेवरों की खूब मांग है। रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों को मजबूत करने की चल रही परियोजनाओं के कारण इंडस्ट्री में बूम है और यही वजह है कि कुशल रियल एस्टेट पेशेवरों की मांग पहले कभी इतनी अधिक नहीं थी जितनी अब है।

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में मिलने वाला कुल रोजगार पिछले कैलेंडर वर्ष में बढ़कर 7.1 करोड़ हो गया, जबकि 2013 में यह आंकड़ा चार करोड़ था। इस तरह पिछले 10 साल में उद्योग ने तीन करोड़ से अधिक नयी नौकरियां दीं।

रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार के कई नीतिगत सुधारों से समर्थन पाकर आवास क्षेत्र ने स्वस्थ वृद्धि दर्ज की, जिसके चलते रोजगार के मौके भी तेजी से बढ़े।

First Published - June 24, 2024 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट