facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

नवी मुंबई में 100 एकड़ में शुरू होगी सेमीकंडक्टर परियोजना, सचिन तेंदुलकर भी कर रहे हैं निवेश

यह परियोजना एशिया की सबसे बड़ी और उन्नत फैब में से एक होगी। इसकी क्षमता हर महीने 1 लाख 25 हजार वेफर्स बनाने की होगी।

Last Updated- September 15, 2025 | 2:18 PM IST
semiconductor project

नवी मुंबई अब सेमीकंडक्टर हब बनने की राह पर है। आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर फैब यूनिट लगाने के लिए 100 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। खास बात यह है कि इस मेगा परियोजना में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी निवेशक हैं। इस परियोजना की क्षमता हर महीने 1.25 लाख वेफर्स बनाने की होगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को इस परियोजना के लिए 100 एकड़ भूमि का सहमति पत्र सौंपा। कंपनी का कहना है कि उसने दुनिया की सबसे पुरानी और स्थापित सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक की फैब इकाई को टेक्सास (अमेरिका) के शेरमैन से स्थानांतरित करने का फैसला किया है। यह यूनिट अब नवी मुंबई में स्थापित होगी।

यह भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत की प्रगति जारी, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल गैप बड़ी चुनौती

फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए हर स्तर पर सहयोग देगी। चाहे बुनियादी ढांचा हो, नीतिगत समर्थन या स्किल डेवलपमेंट, सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत को सेमीकंडक्टर में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स ने जानकारी दी है कि इस फैब यूनिट की लागत करीब 12,035 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजना एशिया की सबसे बड़ी और उन्नत फैब में से एक होगी। इसकी क्षमता हर महीने 1 लाख 25 हजार वेफर्स बनाने की होगी। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले छह महीने के भीतर विनिर्माण कार्य शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए सरकारी प्रोत्साहन और खरीद गारंटी जरूरी

परियोजना का पहला चरण वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही तक शुरू होने की उम्मीद है। आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन राजेंद्र चोडणकर ने कहा कि यह अधिग्रहण भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रोजेक्ट भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को नई पहचान देगा और युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा। नवी मुंबई को इससे वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स मानचित्र पर जगह मिलने की पूरी संभावना है।

First Published - September 15, 2025 | 2:18 PM IST

संबंधित पोस्ट