facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Semicon India 2025: सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए सरकारी प्रोत्साहन और खरीद गारंटी जरूरी

इस क्षेत्र के प्रमुख अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सही सरकारी नीतियां और एक अच्छा माहौल बनाना, देश के सेमीकंडक्टर सपनों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है।

Last Updated- September 03, 2025 | 10:21 PM IST
semiconductor

सेमीकंडक्टर उद्योग क्षेत्र के दिग्गजों ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ में बुधवार को कहा कि सरकारी प्रोत्साहन, सेमीकंडक्टर चिप एवं इससे जुड़े उत्पादों की सरकारी खरीद, और स्टार्टअप में निवेश भारत को एक ‘उत्पाद बनाने वाले देश’ बनाने में मदद कर सकता है। इस क्षेत्र के प्रमुख अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सही सरकारी नीतियां और एक अच्छा माहौल बनाना, देश के सेमीकंडक्टर सपनों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है।

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के अध्यक्ष और एचसीएल इंफोसिस्टम्स के सह-संस्थापक, अजय चौधरी ने कहा कि भारत को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम एक उत्पाद बनाने वाला देश बनें। अभी भारत में केवल 20-30 कंपनियां ही चिप बना रही हैं, लेकिन हमें ऐसी सैकड़ों कंपनियों की जरूरत है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जब देश अपने खुद के उत्पाद बनाने लगे, तब सरकार को शुरुआती बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन और कारोबार के मौके देने चाहिए।

उन्होंने अमेरिका के डीएआरपीए (डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी) मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा, अमेरिका ने एक स्टार्टअप को चुनौती दी, जिसने उत्पाद तैयार किया और सरकार ने उसी कंपनी को कारोबार दिया।
इसी तरह, वाहन के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी यूनो मिंडा के उपाध्यक्ष कार्तिकेय जोशी ने कहा कि सरकार की शुरुआती मांग स्टार्टअप से होनी चाहिए जिससे स्टार्टअप के लिए सफलता के रास्ते खुलते हैं।

अल्फावेव सेमी इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा, ‘सेमीकंडक्टर में एक उत्पाद बनाने के लिए कम से कम 15 साल का अनुभव चाहिए। ऐसे में निर्माताओं को एक तरह की खरीद की गारंटी की जरूरत होती है।’

इंडीसेमिक के संस्थापक निकुल शाह ने कहा कि निवेशकों का भरोसा भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘चीन हर महीने और हर साल तकनीक बदल रहा है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में हमें तेजी से आगे बढ़ना होगा। अगर सरकार एक ही कंपनी की कई परियोजनाओं को मंजूरी दे और निवेशक कंपनियों को चिप बनाने में मदद करें, तो यह अगले कुछ सालों में क्रांतिकारी हो सकता है।’

First Published - September 3, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट