facebookmetapixel
SMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

रीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेत

WACR ने 16 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक रीपो दर के साथ तालमेल दिखाया, नकदी प्रवाह सुधरा और RBI की VRRR नीलामी से यील्ड स्थिर रही

Last Updated- October 23, 2025 | 8:09 AM IST
RBI
Representative Image

भारित औसत कॉल रेट (डब्ल्यूएसीआर) ने पिछले महीने की तुलना में 16 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025 के दौरान नीतिगत रीपो दर के साथ बेहतर तालमेल दिखाया। भारतीय रिजर्व बैंक की सोमवार को जारी मासिक रिपोर्ट ‘स्टेट ऑफ द इकॉनमी’ के अनुसार डब्ल्यूएसीआर ने 30 सितंबर को घोषित संशोधित नकदी प्रबंधन ढांचे के बाद मौद्रिक नीति के लिए परिचालन लक्ष्य के रूप में कार्य करना जारी रखा है।

यह रिपोर्ट रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता के मार्गदर्शन में लिखी है। यह स्पष्ट किया गया कि रिपोर्ट में व्यक्त विचार लेखकों के हैं और यह रिजर्व बैंक के नहीं हैं।

इस अवधि के दौरान डब्ल्यूएसीआर व्यापक रूप से नीति दर के दायरे में था। इसने सितंबर के उत्तरार्ध में रीपी दरों से ऊपर कारोबार किया था। इसका कारण अस्थायी रूप से कर प्रवाह से नकदी में कमी आना था।

हालांकि अक्टूबर की शुरुआत में नकदी में सुधार हुआ था। इसके परिणामस्वरूप रिजर्व बैंक ने 9 अक्टूबर और 15 अक्टबूर को दो वेरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) की नीलामी की थी। मुद्रा बाजार में तीन महीने के ट्रेजरी बिलों पर औसत यील्ड में कमी आई।

हालांकि एनबीएफसी के जारी तीन महीने के जमा प्रमाणपत्रों और वाणिज्यिक प्रपत्रों की औसत यील्ड में वृद्धि हुई। इससे औसत जोखिम प्रीमियम बढ़ गया, जो तीन महीने के सीपी और 91-दिन के टी-बिल यील्ड के बीच का अंतर है। निश्चित आय बाजार में सितंबर के उत्तरार्ध और अक्टूबर (17 अक्टूबर तक) की छोटी अवधि की यील्ड में गिरावट आई जबकि लंबी अवधि की यील्ड आमतौर पर स्थिर रही।

First Published - October 23, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट