facebookmetapixel
ट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयल

भारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

भारत और ओमान के बीच हुए CEPA के तहत सामाजिक सुरक्षा प्रावधान और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर आगे बातचीत की जाएगी, जिससे भारतीय श्रमिकों को राहत मिल सकती है।

Last Updated- December 20, 2025 | 9:16 AM IST
India Oman trade
गुरुवार को भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए गए। | फोटो: X @narendramodi

भारत और ओमान व्यापार समझौते में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर भी बातचीत करेंगे। यह प्रावधान पूरा होने की स्थिति में सामाजिक सुरक्षा के लाभ को जारी रखना तय करेगा और भारतीय श्रमिकों व नियोक्ताओं को संभावित दोहरा योगदान से बचाएगा।

भारत और ओमान ने दो साल की बातचीत के बाद 18 दिसंबर को व्यापार समझौता किया। इसे व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) के रूप में जाना जाता है। यह सौदा अगले तीन महीनों के भीतर लागू हो जाएगा। यह समझौता  दोनों देशों में सीमा शुल्क और प्रक्रिया संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद लागू होगा।

ओमान ने व्यापार समझौते के एक भाग में आश्वासन दिया है कि इस पश्चिम एशिया देश में निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों को केवल ओमान के नागरिकों को खास संख्या में काम पर रखने की जरूरत होगी जबकि शेष कार्यबल भारत से हो सकता है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा, ‘उन्होंने हमें यह भी आश्वासन दिया है कि भारतीय जहां भी ओमान में निवेश कर रहे हैं… वे ओमान के निवासियों के अलावा… 100 प्रतिशत भारतीय कर्मचारियों को अनुमति देंगे। इसलिए थोड़े से कर्मचारी ओमान के होंगे, बाकी सभी भारतीय हो सकते हैं।’

मंत्री ने कहा, ‘इसलिए हमें (भारतीय फर्मों को) विविध राष्ट्रीयताओं की आवश्यकता नहीं होगी या अन्य देशों के नागरिकों को लेने की जरूरत नहीं होगी। हमारा निवेश हमारे लोगों को नौकरी प्रदान करेगा। यह कुछ ऐसा है जो उन्होंने पहली बार किया है। यह स्थायी सुविधा होगी, भले ही वे वहां अपने कानूनों में बदलाव करें, यह एफटीए में निहित रहेगा।’  उन्होंने यह भी कहा कि बाध्यकारी प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप भारत और ओमान के लिए अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इसमझौते के तहत यदि ओमान बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल सहित किसी अन्य सार्क देशों को अपनी ओमानाइजेशन नीति के संबंध में अधिक उदार शर्तें प्रदान करता है तो भारत को भी इसी तरह की रियायतें देनी होंगी। इस नीति का उद्देश्य निजी क्षेत्र में अपने नागरिकों के रोजगार को बढ़ावा देना और विदेशी श्रमिकों को बदलना है।

First Published - December 20, 2025 | 9:16 AM IST

संबंधित पोस्ट