facebookmetapixel
टेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारी

श्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुक

केंद्र सरकार 4 नए श्रम कानूनों के पालन में उद्योगों की मदद के लिए अनुपालन पुस्तिका जारी करेगी, जो भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध होगी।

Last Updated- December 20, 2025 | 9:27 AM IST
labour codes
Representative Image

श्रम सचिव वंदना गुरनानी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार 4 नए श्रम कानूनों का पालन करने में व्यवसायों को मदद करने के लिए एक अनुपालन पुस्तिका जारी करने जा रही है।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गुरनानी ने कहा कि सरकार श्रम कानूनों के सुचारु कार्यान्वयन और अनुपालनों की नई प्रणाली की बेहतर समझ के लिए उद्योग के साथ काम करेगी।

गुरनानी ने कहा, ‘हम एक अनुपालन पुस्तिका पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें बताया जाएगा कि अब सरलीकृत अनुपालन क्या है। हम इसे भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक रूप से भी प्रसारित करेंगे।’श्रम सचिव ने कहा कि सरकार और उद्योग को मिलकर काम करने की जरूरत है, जिससे उन्हें साफ संदेश मिल सके कि कारोबारियों से अब क्या अपेक्षाएं हैं।

गुरनानी ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें श्रम निरीक्षकों को इंस्पेक्टर के साथ सुविधाकर्ता के रूप में  नई भूमिका को समझने में मदद करेंगी और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र  व राज्य के श्रम आयुक्त नियमित रूप से बैठक करेंगे और संबंधित कारोबारियों को स्पष्टीकरण देंगे, जिनकी उन्हें जरूरत होगी।

First Published - December 20, 2025 | 9:27 AM IST

संबंधित पोस्ट