facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

New year party: नए साल के जश्न के लिए महाराष्ट्र तैयार, मुंबई पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के लिए किये बेहद खास इंतजाम

होटल मालिकों ने भी खास तैयारी की है, जिसके तहत शराब परोसते वक्त आई-डी कार्ड चेक करने और शराब पी चुके लोगों के लिए किराए का ड्राइवर मुहैया कराने की योजना बनाई है।

Last Updated- December 30, 2024 | 7:43 PM IST
New year party: Maharashtra is ready for New Year celebration, Mumbai Police tightened its belts, made very special arrangements for security नए साल के जश्न के लिए महाराष्ट्र तैयार, मुंबई पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के लिए किये बेहद खास इंतजाम
Photo: Flickr

New year party: नए साल के जश्न की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उत्सव में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मुंबई पुलिस कमर कस चुकी है। मुंबई और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है साथ ही लोगों से कानून और नियमों का पालन करते हुए उत्सव के दौरान जिम्मेदार बने रहने का भी आग्रह किया गया है। होटल मालिकों ने भी खास तैयारी की है, जिसके तहत शराब परोसते वक्त आयु की जांच करने के लिए आई-डी कार्ड चेक करने और शराब पी चुके लोगों के लिए किराए का ड्राइवर मुहैया कराने की योजना बनाई है।

राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि नए साल की सुरक्षा के लिए 12,000 पुलिसकर्मी होंगे, जबकि महिला पुलिस भी तैनात रहेंगी। 31 दिसंबर की रात को मुंबई में 8 अपर पुलिस आयुक्त, 29 पुलिस उपायुक्त, 53 सहायक पुलिस आयुक्त, 2,184 पुलिस अधिकारी गश्त पर रहेंगे। योगेश कदम ने कहा कि हमें विश्वास है कि पुलिस उस छवि को बरकरार रखेगी। नए साल का स्वागत करने के लिए मुंबईकरों को कोई दबाव महसूस नहीं करना चाहिए, पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है।

कदम ने कहा कि निजी पार्टियों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का सेवन हो रहा है और इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ड्रग्स पार्टियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे एक ग्राम हो या इससे ज्यादा, कार्रवाई होगी, विक्रेता और खरीदार दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग की ओर से ड्रंक एंड ड्राइव का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, शराब की अनाधिकृत बिक्री, नशीली दवाओं की बिक्री या सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

31 दिसंबर की रात फुल नाइट पार्टी के दौरान किसी भी प्रकार का खलल रोकने की योजना होटल एसोसिएशन ने तैयार किया है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) के सचिव प्रदीप शेट्टी के मुताबिक, 31 दिसंबर की पार्टी के संदर्भ में लिए गए फैसले की जानकारी सभी सदस्यों को दे दी गई है। ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्णय लिए गए हैं। चार पैग पीने के बाद ग्राहकों के टल्ली होने पर होटल मालिकों को ग्राहकों को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

Also read: सावधान! Health Insurance पॉलिसी है, तो जरूर पढ़ें..लोगों को नही मिले बीमे के 15 हजार करोड़

नए साल का स्वागत करने के लिए मुंबई के कई होटलों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शेट्टी के अनुसार, पार्टी के लिए बार टेंडर को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। अप्रिय घटना को रोकने के लिए ग्राहकों की आई-डी कार्ड की जांच करने के लिए सदस्यों को कहा गया है। विशेषकर के युवाओं के आई-डी कार्ड जरूर देने को कहा गया है।

एचआरएडब्ल्यूआई के पूर्व अध्यक्ष कमलेश बरोट के अनुसार, पार्टी के दौरान ग्राहकों को शराब परोसने के साथ ही उन पर नजर भी रखी जाएगी। ग्राहकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए होटल की तरफ से गाड़ी मालिकों को किराये पर ड्राइव उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, जिन ग्राहकों के पास गाड़ी नहीं है उन्हें ओला-उबर बुक कर घर भेजा जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए होटल परिसर में डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव के पोस्टर लगाए गए हैं। सरकार ने 31 दिसंबर की रात होटल और रेस्टोरेंट को सुबह 5 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी है।

First Published - December 30, 2024 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट