facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं की सूची में लाना मोदी की गारंटी

सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी में 15,000 लोगों को घर सौंपा गया। ये देश की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसाइटी है।

Last Updated- January 19, 2024 | 7:51 PM IST
Modi's guarantee to bring India in the list of top three economies of the world भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं की सूची में लाना मोदी की गारंटी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में राज्य में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखी । उन्होंने 90,000 से भी अधिक वंचितों को उन्हें अपना घर दिया। सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी में 15,000 लोगों को घर सौंपा गया। ये देश की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसाइटी है।

लोकसभा चुनाव से पहले अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। यह एक सप्ताह में मोदी की राज्य की दूसरी यात्रा थी। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। मोदी ने कहा कि भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शुमार करना मोदी का वादा है और आपके आशीर्वाद से मैं अपने तीसरे कार्यकाल में इस लक्ष्य को हासिल करूंगा।

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित 90,000 से अधिक घरों को भी लाभार्थियों को समर्पित किया। रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घरों को समर्पित किया, जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, बिजली करघा श्रमिक, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक और चालक शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की भी शुरुआत की।

सोलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि खुशी तब मिलती है जब लोगों के सपने सच होते हैं। उनका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। जिन लोगों को मकान मिले हैं, उनसे 22 जनवरी को राम ज्योति जलाने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि यह उनके जीवन से गरीबी मिटाने की प्रेरणा होगी।

भगवान राम ने वह काम किया जिससे उनके लोगों को खुशी मिली। मेरी सरकार गरीबों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए समर्पित है। हमने उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए योजनाएं शुरू कीं।

उन्होने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हो गई है। घरों और शौचालयों का निर्माण 10 वर्षों में हुआ है क्योंकि इन सुविधाओं की कमी गरीबों, विशेषकर महिलाओं के लिए अपमानजनक थी। हमने महिलाओं के लिए मोदी की इज्जत की गारंटी वाले 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया है और अब तक चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर उपलब्ध कराए।

लोगों से बड़े सपने देखने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है। आपका सपना मेरा संकल्प है और यह मोदी की गारंटी है। विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाना जरूरी है, और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारे छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की बहुत बड़ी भागीदारी है। इसी कारण केंद्र सरकार एमएसएमई को और छोटे उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है।

गरीबी हटाओ पहले सिर्फ एक नारा था क्योंकि योजनाएं लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती थीं। आधी, रोटी खायेंगे के नारे को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी गारंटी के तहत आप पूरी रोटी खाएंगे।

मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की नीयत, नीति और निष्ठा स्पष्ट नहीं थी लेकिन उनकी सरकार की नीयत स्पष्ट है, नीति लोगों को सशक्त करने के लिए है और निष्ठा राष्ट्र के प्रति है। पिछले 10 वर्षों में सरकार ने प्रत्यक्ष हस्तांतरण के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में 30 लाख करोड़ रुपये जमा किए हैं। पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे सूची से बाहर निकले हैं। अगले पांच वर्षों में 25 करोड़ आबादी को सशक्त बनाने की जरूरत है जिन्होंने गरीबी से बाहर आने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

मोदी ने कहा कि देश में वर्तमान माहौल बहुत दिव्य और भक्ति से भरा हुआ है क्योंकि भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण 22 जनवरी नजदीक आ गया है। कई वर्षों तक टेंट में भगवान राम की पूजा करने का कष्ट दूर हो जाएगा। वह फिलहाल प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सभी अनुष्ठानों का पालन करने में व्यस्त हैं। मैं आपके आशीर्वाद से अयोध्या जाऊंगा। मेरे अनुष्ठान नासिक में पंचवटी क्षेत्र में शुरू हुए जहां भगवान राम ने कुछ साल बिताए थे। आज सोलापुर में गरीब लोगों को अपने घर मिले हैं। मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है।

First Published - January 19, 2024 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट