facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

सुरक्षित यात्रा के लिए मर्सिडीज और महाराष्ट्र सरकार के बीच हुई साझेदारी

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह साझेदारी न केवल समृद्धी महामार्ग बल्कि पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा के लिए एक परिवर्तनकारी मॉडल बन सकती है।

Last Updated- May 15, 2025 | 7:34 PM IST
devendra fadnavis
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस | फाइल फोटो

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समृद्धी महामार्ग पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा परियोजना में साझेदारी की है। यह सहयोग उनके कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत किया गया है। यह उपक्रम राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श मॉडल बन रहा है, और इसकी सफल कार्यान्वयन से महाराष्ट्र के अन्य उच्च-जोखिम वाले मार्गों पर भी इसी तरह की परियोजनाएं शुरू करेगा ।

ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में नहीं हुआ परमाणु विकिरण रिसाव: IAEA 

सेव लाइफ फाउंडेशन के माध्यम से मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया के साथ हुए इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि समृद्धी महामार्ग पर प्रतिदिन औसतन 10 लाख वाहन चलते हैं, ऐसे में इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह गर्व की बात है कि वाहन और सुरक्षा क्षेत्र में अग्रणी मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस प्रयास में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। यह साझेदारी न केवल समृद्धी महामार्ग बल्कि पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा के लिए एक परिवर्तनकारी मॉडल बन सकती है। महाराष्ट्र राज्य मार्ग विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) और राज्य राजमार्ग पुलिस, इस परियोजना को औपचारिक रूप से सहयोग प्रदान करेंगे और अन्य विभागों के साथ समन्वय भी स्थापित करेंगे।

समृद्धी महामार्ग महाराष्ट्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो राज्य के दस जिलों को जोड़ती है और व्यापार, पर्यटन व दैनिक आवागमन के लिए एक जीवन रेखा के रूप में कार्य करती है। इस 701 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण तीव्र गति से हुआ है, जिससे कम समय में तेज़ और सुरक्षित यात्रा संभव हो सकी है। इस परियोजना का पहला चरण (नागपुर से शिर्डी – 520 किमी) 11 दिसंबर 2022 को, दूसरा चरण (शिर्डी से भरवीर – 80 किमी) 26 मई 2023 को और तीसरा चरण (भरवीर से इगतपुरी – 25 किमी) 4 मार्च 2024 को यातायात के लिए खोला गया है। अंतिम चरण इगतपुरी से आमणे (जिला ठाणे) तक 76 किमी की दूरी का है, जिसे जल्द ही खोलने की योजना है।

701 किमी लंबे मुंबई–नागपुर महामार्ग पर सड़क सुरक्षा के अभियांत्रिकी, प्रवर्तन, आपातकालीन सेवा और जन जागरूकता के आधार पर विभिन्न उपाय लागू किए जा रहे हैं। इस प्रयास से सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में 29 फीसदी की गिरावट (2023 में 151 मौतें, 2024 में 107) दर्ज की गई है। साथ ही, यह भी सामने आया है कि केवल 17 फीसदी मार्ग पर ही 39 फीसदी मौतें हुई हैं (दिसंबर 2024 तक)। यह पहल एक राष्ट्रीय मॉडल के रूप में उभर रही है। यह स्पष्ट हुआ है कि डेटा-आधारित समाधान, सरकारी नेतृत्व और बहु-हितधारक समन्वय के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को बड़े पैमाने पर कम किया जा सकता है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सेव लाइफ फाउंडेशन और महाराष्ट्र राज्य मार्ग विकास महामंडल के सहयोग से समृद्धी महामार्ग पर शुन्य मृत्यु कॉरिडोर नामक पहल मार्च 2024 में शुरू की है, जो 2026 तक जारी रहेगी।

First Published - May 15, 2025 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट