facebookmetapixel
सोने-चांदी के भाव उछले, विदेशी बाजारों में भी दिखी तेजी; MCX पर कैसा है ट्रेंडAdani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछलेसेविंग अकाउंट का पैसा यूं ही मत छोड़िए, कुछ हफ्तों और महीनों वाले फंड से कर सकते हैं कमाई5 साल में 655% रिटर्न देने वाली कंपनी देने जा रही ₹50 प्रति शेयर डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले सोमवारभारतीय बॉन्ड्स को ग्लोबल इंडेक्स में शामिल करने पर विचार कर रहा है ब्लूमबर्गStocks to Watch today: Adani Ent से लेकर Vedanta और Texmaco तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनMidcap Nifty पर मिल सकता है 11 दिनों में 7,560 रुपये तक मुनाफा, एनालिस्ट ने बताई स्ट्रैटेजीStock Market Update: गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे फिसला; Adani स्टॉक्स उछलेEditorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरार

महाराष्ट्र विधानमंडल मॉनसून सत्र का पहला दिन, 57509 करोड़ रु. की पूरक मांग

हालांकि सकल पूरक मांगें 57,509 करोड़ 71 लाख रुपये हैं, लेकिन इसका वास्तविक शुद्ध भार 40,644 करोड़ 69 लाख रुपये है।

Last Updated- June 30, 2025 | 11:36 PM IST
Maharashtra Budget 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र विधानमंडल का मॉनसून सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री तथा राज्य के वित्त एवं नियोजन मंत्री अजित पवार ने विधान मंडल में 57,509 करोड़ 71 लाख रुपए की पूरक मांगें पेश कीं। इस निधि का उपयोग मुख्य रूप से राज्य में सड़क , मेट्रो , सिंचाई योजनाओं , सिंहस्थ कुंभ मेले की योजना और कार्यान्वयन , महात्मा ज्योतिराव फुले स्वास्थ्य योजना , संजय गांधी निराधार अनुदान योजना , पिछड़े छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के साथ-साथ समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के विकास के लिए किया जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र में कुल 12 विधेयक पेश किए जाएंगे।

प्रस्तुत पूरक मांगों में से 19,183 करोड़ 85 लाख रुपये अनिवार्य खर्चो के लिए प्रस्तावित की गई हैं जबकि 34,661 करोड़ 34 लाख रुपये कार्यक्रम के तहत पूरक मांगें हैं और 3,664 करोड़ 52 लाख रुपये केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता की उपलब्धता के अनुरूप पूरक मांगें हैं। हालांकि सकल पूरक मांगें 57,509 करोड़ 71 लाख रुपये हैं, लेकिन इसका वास्तविक शुद्ध भार 40,644 करोड़ 69 लाख रुपये है।

उपमुख्यमंत्री तथा राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री अजित पवार द्वारा प्रस्तुत 57,509 करोड़ 71 लाख रुपए की पूरक मांगों में से सबसे अधिक 11,42 करोड़ 76 लाख रुपए पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार अनुदान पर खर्च किए जाने हैं। 3,228 करोड़ 38 लाख रुपए मेट्रो परियोजनाओं, नगर निगमों , नगर पालिकाओं , नगर परिषदों , जिला परिषदों के स्टाम्प ड्यूटी अधिभार की वापसी के लिए हैं। राष्ट्रीय सहकारी विकास महामंडल (एनसीडीसी) ने महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से सहकारी चीनी कारखानों को कार्यशील पूंजी के लिए मार्जिन मनी ऋण के लिए 2,182 करोड़ 69 लाख रुपए का प्रावधान किया है।

First Published - June 30, 2025 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट