facebookmetapixel
IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौता

Madhya Pradesh: रीवा में प्रधानमंत्री करेंगे सौगातों की बौछार, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

4.11 लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे घर, राज्य को मिलेंगे 2,300 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट और 7800 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन परियोजनाएं

Last Updated- April 23, 2023 | 11:39 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश के लिए अनेक सौगातों की घोषणा भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख लाभार्थियों का वर्चुअल गृह प्रवेश कराने के साथ-साथ इस अवसर पर वह प्रदेश को 2,300 करोड़ रुपये मूल्य की रेलवे परियोजनाएं सौंपेंगे। इतना ही नहीं वह 7,853 करोड़ रुपये मूल्य के जल जीवन मिशन की भी शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर सरकारी खरीद के लिए ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल की भी शुरुआत करेंगे। ई ग्राम स्वराज सरकार का ई बाजार है और इसका लक्ष्य पंचायतों को अपनी वस्तुओं और सेवाओं के लिए बाजार तलाश करने में मदद करना है।

राज्य को सौंपी जाने वाली रेलवे परियोजनाओं में पटरियों का दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण शामिल है। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के रीडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे।

Also Read: किसानों का बीमा प्रीमियम चुकाएगी मप्र सरकार !

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनकी लागत करीब 7,853 करोड़ रुपये होगी। इनमें 2,319 करोड़ रुपये की रीवा बाणसागर परियोजना भी शामिल है जिसके जरिये रीवा जिले के 1,411 गांवों को पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

First Published - April 23, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट