facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Madhya Pradesh: रीवा में प्रधानमंत्री करेंगे सौगातों की बौछार, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

4.11 लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे घर, राज्य को मिलेंगे 2,300 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट और 7800 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन परियोजनाएं

Last Updated- April 23, 2023 | 11:39 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश के लिए अनेक सौगातों की घोषणा भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख लाभार्थियों का वर्चुअल गृह प्रवेश कराने के साथ-साथ इस अवसर पर वह प्रदेश को 2,300 करोड़ रुपये मूल्य की रेलवे परियोजनाएं सौंपेंगे। इतना ही नहीं वह 7,853 करोड़ रुपये मूल्य के जल जीवन मिशन की भी शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर सरकारी खरीद के लिए ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल की भी शुरुआत करेंगे। ई ग्राम स्वराज सरकार का ई बाजार है और इसका लक्ष्य पंचायतों को अपनी वस्तुओं और सेवाओं के लिए बाजार तलाश करने में मदद करना है।

राज्य को सौंपी जाने वाली रेलवे परियोजनाओं में पटरियों का दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण शामिल है। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के रीडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे।

Also Read: किसानों का बीमा प्रीमियम चुकाएगी मप्र सरकार !

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनकी लागत करीब 7,853 करोड़ रुपये होगी। इनमें 2,319 करोड़ रुपये की रीवा बाणसागर परियोजना भी शामिल है जिसके जरिये रीवा जिले के 1,411 गांवों को पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

First Published - April 23, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट