प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश के लिए अनेक सौगातों की घोषणा भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख लाभार्थियों का वर्चुअल गृह प्रवेश कराने के साथ-साथ इस अवसर पर वह प्रदेश को 2,300 करोड़ रुपये मूल्य की रेलवे परियोजनाएं सौंपेंगे। इतना ही नहीं वह 7,853 करोड़ रुपये मूल्य के जल जीवन मिशन की भी शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर सरकारी खरीद के लिए ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल की भी शुरुआत करेंगे। ई ग्राम स्वराज सरकार का ई बाजार है और इसका लक्ष्य पंचायतों को अपनी वस्तुओं और सेवाओं के लिए बाजार तलाश करने में मदद करना है।
राज्य को सौंपी जाने वाली रेलवे परियोजनाओं में पटरियों का दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण शामिल है। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के रीडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे।
Also Read: किसानों का बीमा प्रीमियम चुकाएगी मप्र सरकार !
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनकी लागत करीब 7,853 करोड़ रुपये होगी। इनमें 2,319 करोड़ रुपये की रीवा बाणसागर परियोजना भी शामिल है जिसके जरिये रीवा जिले के 1,411 गांवों को पेयजल मुहैया कराया जाएगा।