facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर हाईकोर्ट सख्त, मंत्री विजय शाह पर FIR का आदेश

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब शाह विवादों में फंसे हैं। वह इससे पहले भी अपने गलत बयानों और हरकतों के कारण सुर्खियां बटोरते रहे हैं।

Last Updated- May 14, 2025 | 7:08 PM IST
मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह | फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्हें चार घंटे का समय दिया गया।

ALSO READ: IMF से पाकिस्तान को मिली 1.02 अरब डॉलर की दूसरी किस्त

गौरतलब है कि विजय शाह ने सोमवार को एक आयोजन में कर्नल सोफिया का नाम लिए बगैर पाकिस्तानी आतंकवादियों के बारे में कहा था, ‘हमने उनकी ही बहन भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवाई।’ मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में उनका विरोध शुरू हो गया।

कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की तो वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा समझाइश देने पर शाह ने तुरंत माफी मांगते हुए कर्नल कुरैशी तथा अन्य महिला सैन्य कर्मियों को अपनी बहन जैसी बताया। डैमेज कंट्रोल में लगी भारतीय जनता पार्टी ने आनन-फानन में कई नेताओं को प्रदेश के छतरपुर के नौगांव स्थित कर्नल कुरैशी के पैतृक आवास पर भेजा।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब शाह विवादों में फंसे हैं। वह इससे पहले भी अपने गलत बयानों और हरकतों के कारण सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दोस्तों के साथ पार्टी करने जैसे मामले शामिल हैं।

शाह खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से लगातार आठवीं बार विधायक बने हैं और गोंड आदिवासी समुदाय पर अच्छी खासी पकड़ रखने वाले नेता हैं। मकड़ाई राजघराने से ताल्लुक रखने वाले शाह को निमाड़ में भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरों में गिना जाता है।

First Published - May 14, 2025 | 7:01 PM IST

संबंधित पोस्ट