facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनाम

मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं तेज गेंदबाज क्रांति गौड़, हार्दिक पंड्या को मानती हैं अपना आदर्श

Last Updated- November 03, 2025 | 8:24 PM IST
Kranti Goud
Photo: X

मध्य प्रदेश सरकार ने क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है। क्रांति मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा, ‘प्रदेश की बेटी और देश की बेटियों ने जिस तरह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल में धूम मचाई, उसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं। मध्य प्रदेश की बेटी ने मान बढ़ाया है। मैं आशा करता हूं कि प्रदेश के युवा खिलाड़ी सभी खेलों में ऐसी ही भूमिका निभाएंगे।’

आदिवासी समुदाय से आती हैं क्रांति गौड़

मूल रूप से सागर जिले की बंडा तहसील की रहने वाली क्रांति राजगोंड आदिवासी समुदाय से आती हैं और 5 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। अपने एक पुराने साक्षात्कार में अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए क्रांति ने कहा था कि उनका करियर बनाने में उनके भाई और मां की अहम भूमिका रही है। मां ने उनके करियर के लिए अपने गहने तक बेच दिए जबकि भाई ने भी हमेशा उनकी जरूरतों को पूरा किया।

Also Read: बेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलान

हार्दिक पंड्या को मानती हैं अपना आदर्श

विश्व कप के एक अहम मुकाबले में क्रांति ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ दी मैच का सम्मान हासिल किया था। इससे पहले क्रांति तब सुर्खियों में आई थीं जब जुलाई 2025 में उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय मुकाबले में 52 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 22 वर्ष से भी कम उम्र में एक ही मैच में पांच विकेट हासिल करके दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड तोड़ा था। क्रांति ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपना आदर्श मानती हैं और वीमेंस प्रीमियर लीग में वह यूपी वॉरियर्स टीम की ओर से खेलती हैं।

First Published - November 3, 2025 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट