facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनाम

मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं तेज गेंदबाज क्रांति गौड़, हार्दिक पंड्या को मानती हैं अपना आदर्श

Last Updated- November 03, 2025 | 8:24 PM IST
Kranti Goud
Photo: X

मध्य प्रदेश सरकार ने क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है। क्रांति मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा, ‘प्रदेश की बेटी और देश की बेटियों ने जिस तरह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल में धूम मचाई, उसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं। मध्य प्रदेश की बेटी ने मान बढ़ाया है। मैं आशा करता हूं कि प्रदेश के युवा खिलाड़ी सभी खेलों में ऐसी ही भूमिका निभाएंगे।’

आदिवासी समुदाय से आती हैं क्रांति गौड़

मूल रूप से सागर जिले की बंडा तहसील की रहने वाली क्रांति राजगोंड आदिवासी समुदाय से आती हैं और 5 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। अपने एक पुराने साक्षात्कार में अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए क्रांति ने कहा था कि उनका करियर बनाने में उनके भाई और मां की अहम भूमिका रही है। मां ने उनके करियर के लिए अपने गहने तक बेच दिए जबकि भाई ने भी हमेशा उनकी जरूरतों को पूरा किया।

Also Read: बेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलान

हार्दिक पंड्या को मानती हैं अपना आदर्श

विश्व कप के एक अहम मुकाबले में क्रांति ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ दी मैच का सम्मान हासिल किया था। इससे पहले क्रांति तब सुर्खियों में आई थीं जब जुलाई 2025 में उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय मुकाबले में 52 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 22 वर्ष से भी कम उम्र में एक ही मैच में पांच विकेट हासिल करके दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड तोड़ा था। क्रांति ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपना आदर्श मानती हैं और वीमेंस प्रीमियर लीग में वह यूपी वॉरियर्स टीम की ओर से खेलती हैं।

First Published - November 3, 2025 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट