facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलान

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर जीता पहला वनडे विश्व कप;

Last Updated- November 03, 2025 | 11:01 AM IST
ICC women world cup
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की है कि हाल ही में ICC महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने रविवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को बताया कि यह राशि खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों- भी को सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगा। इसमें टीम की सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के सदस्य शामिल होंगे।” उन्होंने इस उपलब्धि को “भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया।

1983 की जीत के बराबर ऐतिहासिक पल: अरुण धूमल

IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस जीत को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर करार देते हुए, इसकी तुलना भारत की 1983 पुरुष विश्व कप जीत से की। उन्होंने कहा, “यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जैसे 1983 में पुरुष टीम ने करिश्मा किया था, वैसे ही हमारी महिलाओं ने मुंबई में वो जादू दोहराया है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी और भारत में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।”

बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोलवार्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर 5 विकेट, शेफाली ने 2 विकेट और श्री चरणी ने 1 विकेट लिया।

इनपुट: एजेंसियां

First Published - November 3, 2025 | 11:01 AM IST

संबंधित पोस्ट