Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना के कारण न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलीआबाड़ी रोड मार्गों पर अब तक कुल 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
इस हादसे के कारण अप और डाउन लाइन बाधित हो गईं हैं, जिसके कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है।
रेलवे ने रद्द और डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। अगर आप भी बंगाल की ओर ट्रेवल करने वाले हैं तो एक बार घर से निकलने से पहले रेलवे की यह लिस्ट जरूर देख लें-
ये हैं रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट:
ट्रेन नंबर 05797- न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल- 17 और 18 जून को रद्द
ट्रेन नंबर 15709- मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- 17 जून को रद्द
ट्रेन नंबर 15710- न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस- 18 जून को रद्द
ट्रेन नंबर 05796- मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल- 17 जून को रद्द
ट्रेन नंबर 05798- मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल- 18 और 19 जून को रद्द
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बिजली कटौती और आग लगने की घटनाएं हो रहीं आए दिन: क्या है वजह, कब मिलेगी राहत?
इन ट्रेन गाड़ियों के बदले रूट्स
रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबारी रोड के रास्ते पर जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया-
ट्रेन नंबर 12346, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15962, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22504, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13148, बामन हाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15930, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12510, गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22302, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
मुआवजे का एलान
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि (ex-gratia) प्रदान की जाएग। जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उन्हें 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से चोटिल को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।”
इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों की 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।
कैसे हुआ हादसा?
पश्चिम बंगाल में सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह (17 जून) न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। उत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रंगापानी में हुए इस ट्रेन हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हुए।
उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने PTI को बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें आईं। अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही ट्रेन नंबर 13174 की कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी पर एक मालगाड़ी से टकरा गई।
खबरों के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की ओर जा रही थी। वह रंगापानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दिया और तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गई।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से हुई टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ स्थापित किया गया है।
ये हैं हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
यात्रियों को और सहायता प्रदान करने के लिए नैहाटी स्टेशन पर एक अतिरिक्त हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है। निहाटी में हेल्पलाइन नंबर:-
Rly. No. 39222
BSNL No. 033-25812128
LMG helpline no.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858