facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

पश्चिम बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी पीछे से टक्कर; कम से कम 5 लोगों की मौत

रेलवे अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही ट्रेन नंबर 13174 की Kanchanjunga Express न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के समीप एक मालगाड़ी से टकरा गई।

Last Updated- June 17, 2024 | 11:41 AM IST
Horrific train accident in West Bengal, Kanchenjunga Express hit by goods train from behind; At least 5 people died पश्चिम बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी पीछे से टक्कर; कई घायल
Representative Image

Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। उत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रंगापानी में हुए इस ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 घायल हैं। दुर्घटना के बाद अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर जा रहे हैं।

उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने PTI को बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें हैं। अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही ट्रेन नंबर 13174 की कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी पर एक मालगाड़ी से टकरा गई।

खबरों के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की ओर जा रही थी। वह रंगापानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दिया और तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गई। अभी मौके पर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  दिया बयान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा, ‘अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि पूरी डिटेल का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। जिलाधिकारी (DM), SP, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को बचाव, रिकवरी, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।’

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आया बयान

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी X पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

First Published - June 17, 2024 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट