facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा — भारत-चीन संबंधों में लगातार प्रगति हुई

प्रधानमंत्री ने रूस के कजान शहर में पिछले वर्ष अक्टूबर में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत का भी उल्लेख किया।

Last Updated- August 19, 2025 | 9:02 PM IST
PM Modi and Wang Yi
Photo: PM Modi | X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पिछले 10 महीनों में भारत-चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ लगातार प्रगति हुई है। मोदी ने यह बात चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही।

प्रधानमंत्री ने रूस के कजान शहर में पिछले वर्ष अक्टूबर में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत का भी उल्लेख किया।

विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई

उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई। पिछले वर्ष कजान में राष्ट्रपति शी के साथ मेरी बैठक के बाद से, भारत-चीन संबंधों ने एक-दूसरे के हितों और संवेदनाओं के प्रति सम्मान के मार्गदर्शन में स्थिर प्रगति की है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के अवसर पर तियानजिन में होने वाली हमारी अगली बैठक का इंतजार कर रहा हूं। भारत और चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित, रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

First Published - August 19, 2025 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट